🔴 आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का देशी कट्टा मय जिंदा राउण्ड़ के किया जप्त।

ग्वालियर दिनांक 05.08.2025।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- फरियादिया सुमन देवी निवासी रामपुरी मौहल्ला बहोड़ापुर ग्वालियर ने थाना बहोड़ापुर में रिपोर्ट लेख कराई कि उसके लड़के रामू तोमर का अशोक से विवाद चल रहा है दिनांक 02.08.2025 की रात्रि करीबन 10.15 बजे मैं अपनी माँ के साथ अपने घर के बाहर बैठी थी तभी मेरे घर के सामने अशोक हाथ में कट्टा लेकर व उसके दो लड़के राकेश व गोलू जो हाथ में डण्डा व तलवार लेकर आये और पुराने विवाद को लेकर तीनां मुझसे गंदी-गंदी गालियां देकर बोले अपने लड़के राजू तोमर को बाहर निकालो जब मेने गालियां देने से मना किया तो अशोक हाथ में लिये कट्टा लहराने लगा तब मैं अपने घर के अन्दर चली गयी, हल्ला गुल्ला सुनकर मेरे मौहल्ले के लोग आ गये जिन्हे देखकर तीनों लोग भागने लगे और जाते जाते कह रहे थे कि आज तो बच गया अगर तूने हमारी रिपोर्ट थाने पर की तो जान से खत्म कर देंगे। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना बहोड़ापुर में आरोपियों के खिलाफ अप0क्र0- 440/25 धारा 296,351(2),3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री कृष्ण लालचंदानी,भापुसे को थाना बहोड़ापुर की टीम से उक्त प्रकरण में वांछित आरोपियों को शीध्र पकड़वाने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी ग्वालियर श्री कृष्णपाल सिंह के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोड़ापुर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह तोमर के द्वारा थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में वांछित आरोपियों को पकड़ने हेतु लगाया गया।

दौराने विवेचना दिनांक 04.08.2025 को पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण के आरोपीगण अशोक व राजेश मोतीझील पर खड़े है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम ने मोतीझील तिराहे पर जाकर देखा तो मुखबिर के बताये हुलिये के दो व्यक्ति खड़े दिखे, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उन्होने स्वयं को लक्ष्मण तलैया रामपुरी मौहल्ला जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। पकड़े गये दोनों व्यक्तियों से थाना बहोड़ापुर के उक्त प्रकरण के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा उक्त घटना घटित करना स्वीकार किया। पकड़े गये आरोपियों से घटना में प्रयुक्त हथियार के संबंध में विस्तृत पूछताछ की गई तो उनके द्वारा कट्टा स्टेडियम रोड़ पर झाडियों में छिपा कर रखना बताया। पकड़े गये आरोपी अशोक की निशादेही पर स्टेडियम रोड़ पर झाडियों से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिंदा राउण्ड को विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये दोनों आरोपियों को थाना बहोड़ापुर के अप0क्र0- 440/25 धारा 296,351(2),3(5) बीएनएस के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों से तीसरे आरोपी के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

जप्त मशरूका :- घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर देशी कट्टा व एक जिंदा राउण्ड किया जप्त।

keyboard_arrow_up
Skip to content