🔴 पकड़े गये मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
🔴 आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का देशी कट्टा मय 03 जिन्दा राउण्ड तथा 02 खाली खोका एवं एक स्कूटी की जप्त।
🔴 पकड़ा गया आरोपी काफी शातिर किस्म का है और उस पर पूर्व से 07 अपराध पंजीबद्ध हैं।

ग्वालियर। 28.11.2024 –
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 16.11.2024 को फरियादी शनि भदौरिया ने थाने में रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 15.11.2024 को शाम को अपनी दुकान पर मेरे चाचा का लडका राधे भदौरिया बैठा हुआ था। तभी मेरे पास राधे भदौरिया ने फोन करके बताया कि चार लडके दुकान से कपडे ले रहे हैं और पैसे भी नहीं दे रहे हैं तथा धमकी दे रहे हैं। तब मैं अपने दोस्त के साथ चाचा की दुकान पर आये तो मैंने देखा कि चार लड़के मेरे भाई से विवाद कर रहे थे। मैने उन्हे समझाने का प्रयास किया तो चारों लोग हम लोगों को गंदी गंदी गालियां देने लगे, गालियां देने से मना किया तो उन्होने जान से मारने की नियत से कट्टों से मंथन और राधे पर गोलियां चलाई तो एक गोली मंथन के पेट में लगी जिससे वह घायल हो गया तथा दूसरी गोली राधे के कंधे पर लगी तभी इन लोगों ने और भी गोलियां चलाई और चारों लोग हम लोगों को जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना हजीरा के अप.क्र. 496/2024 धारा 109,296,351(3), 3(5), इजाफा धारा 61 (2) बीएनएस 25/27 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।

उक्त जानलेवा फायरिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) को थाना हजीरा पुलिस की टीम से उक्त प्रकरण में वांछित सभी आरोपियों को शीध्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक शिवमगंल सिंह सेंगर द्वारा थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में वांछित फरार आरोपियों पकड़ने हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना में शामिल कुछ आरोपियों को पूर्व में ही पकड़ा जा चुका है। उनसे पूछताछ में ज्ञात हुआ कि घटना में चार लोगों के अलावा अन्य आरोपी भी शामिल थे। जिसके आधार पर पुलिस द्वारा उक्त घटना में शामिल चार अरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जेआर पेश किया जा चुका है। घटना के मुख्य आरोपी की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी तभी जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना का मुख्य आरोपी हथियार लिये हुये पीएचई कॉलोनी पानी की टंकी के पास स्थित बेंच पर बैठा देखा गया है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा पीएचई कॉलोनी पानी की टंकी के पास जाकर देखा तो मुखबिर के बताये हुलिये का एक संदिग्ध व्यक्ति बेंच पर बैठा हुआ दिखा, जिसके पास सफेद रंग स्कूटी खड़ी हुई थी। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया गया और नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को ग्राम चापक थाना नगरा जिला मुरैना, हाल निवास चोडे के हनुमान नगर चार शहर का नाका ग्वालियर का रहने वाला बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का एक कट्टा मय 03 जिन्दा राउण्ड तथा 02 खाली खोका मिले, पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त स्कूटी तथा अवैध हथियार को विधिवत जप्त किया गया। उक्त घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी से उसके अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ कर रही है। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 10,000/रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी काफी शातिर किस्म का है जिस पर पूर्व से 07 अपराध पंजीबद्ध है और जिसे हजीरा थाना की लिस्टेड गुण्डा फाइल मे रखा गया।

बरामद मशरूका:- घटना में प्रयुक्त 315 बोर का कट्टा 03 जिन्दा राउण्ड 02 खाली खोका, एक स्कूटी सफेद रंग की जप्त की गई।

keyboard_arrow_up
Skip to content