ग्वालियर। 06.08.2024
घटना का विवरण ग्वालियर शहर के थाना जनकगंज, थाना माधौगंज, थाना कोतवाली क्षेत्र में विगत कुछ रात में असमाजिक तत्वों द्वारा घरों के बाहर खड़े दो पहिया एवं चार पहिया वाहन की तोड़फोड करने की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी। उक्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह (भापुसे) द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान को पुलिस की टीमें बनाकर उक्त घटना कारित करने वाले असमाजिक तत्यों के खिलाफ कार्यवाही एवं घटनाओ को रोकने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार प्रभारी सीएसपी लश्कर श्री चन्द्रभान सिंह चढार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आर. के. सिंह के द्वारा असमाजिक तत्वों को पकड़ने एवं हो रही घटनाओ को रोकने हेतु तत्काल पुलिस की टीम गठित की गई। पुलिस की टीम द्वारा थाना क्षेत्र में रात्रि में विभिन्न जगहों पर लगाकर सतत निगरानी रखी जा रही थी और पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में लगे सीसीटीव्ही कैमरे की फुटेज में चेक की गई। असमाजिक तत्वों को पकड़ने के लिये मुखबिर तंत्र भी सक्रिय किये गये। पुलिस टीम द्वारा दिन-रात मेहनत कर असमाजिक तत्वों को पकडने का प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान आज दिनांक 06.08.2024 को फरियादी शुभम शर्मा पुत्र नरेश शर्मा उम्र 29 साल निवासी बिरथरे भवन दाल बाजार लश्कर ग्वालियर द्वारा थाना कोतवाली में दिनाक 05.08.2024 को सुबह करीब 04.00 बजे उनके चार पहिया वाहन एवं पड़ोस में रखे चार पहिया वाहनों की तीन लडकों द्वारा तोडफोड कर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर से थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा आरोपियों की धरपकड हेतु पूर्व से गठित टीम को सक्रिय कर मुखबिर तंत्र व क्षेत्र में लगे कैमरो की सहायता से आरोपी कृष्णा खाटवानी पुत्र श्री मनीष खाटवानी उम्र 20 साल निवासी न्यू श्रीकृष्ण कालोनी सिकदर कंपू एवं उसके दो अन्य साथियों को पकडा गया जो कि नाबालिग है। पूछताछ करने पर आरोपी एवं नाबालिग अपचारियों द्वारा मस्ती में अकारण वाहनों में तोडफोड करना बताया।
तरीका-ए-वारदात पकडे गये आरोपी व विधि विरुद्ध बालक स्कूल में पढ़ने वाले के बच्चे है, जिनके द्वारा मस्ती में अकारण घटना कारित की गयी है।
सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आरके सिंह, उप निरी. मोहिनी वर्मा, उनि महेश यादव, सउनि, सउनि गजेन्द्र सिंह, सउनि वीरेन्द्र सिंह, प्रआर मक्खन लाल छारी, आर. विकास माहौर, आर. राज्यपाल सिंह, आर. प्रदीप शर्मा, आर. कोमल सरल, आर हिमाचल लोधी की सराहनीय भूमिका रही।