🔴 पकड़े गये बदमाशों से 02 मोबाइल व एक मोटर साइकिल की जप्त।
ग्वालियर 23.05.2023 – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 18.05.2023 को फरियादी सुभाष चन्द्र जैन द्वारा अति0पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश दंडोतिया को एक शिकायती आवेदन दिया कि मेरे पुत्र राहुल जैन को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर 20 लाख रूपये की सुपारी लेकर 02 दिन में जान से मारने की घमकी दे रहा है। जिससे मेरा बेटा भयभीत होकर ग्वालियर से बाहर चला गया है। जिस पर से अति0पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश दंडोतिया द्वारा अति पुलिस अधीक्षक (शहर-पश्चिम) श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान से समन्वय स्थापित कर क्राईम ब्रांच व थाना कम्पू पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी लश्कर/डीएसपी अपराध श्री षियाज़के.एम.,भापुसे, सीएसपी ग्वालियर/डीएसपी अपराध द्वितीय श्री संदीप मालवीय एंव सीएसपी इंदरगंज श्री विजय सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार व थाना प्रभारी कम्पू निरीक्षक दीपक यादव के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच व थाना बल की संयुक्त टीम को उक्त शिकायती आवेदन पर कार्यवाही हेतु लगाया गया। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को तकनीकी साक्ष्य के आधार पर उक्त मोबाइल नम्बर की लोकेशन दिल्ली में होना पाया गया। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा दिल्ली पंहुचकर लोकेशन के आधार पर एक व्यक्ति को दिल्ली के तुगलकाबाद मैट्रो स्टेशन के पास से घेराबंदी कर पकड लिया गया। पकडे गये व्यक्ति के पास से मिले मोबाइल के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह बडा बाजार जिला दतिया रहने वाला है और यहॉ एन.एच.पी.सी दिल्ली गोदाम में काम करता है। दो दिन पहले उसका दोस्त मिलने यहॉ आया था। वह अपना मोबाइल गोदाम में छोड गया था। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को दिल्ली से अभिरक्षा में लेकर थाना कम्पू के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्ति के की निशादेही पर उसके साथी को विंडसर हिल सिरोल के पास से एक मोटर सायकल सहित पकड लिया गया। पकडे गये बदमाश से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने अपने दोस्त के कहने पर पैसो के लालच में राहुल जैन को विश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुये जान से मारने की धमकी दी थी। उक्त पकडे गये बदमाशों के खिलाफ थाना कम्पू में अप0क्र-113/23 धारा 506,507 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर उनके तीसरे साथी की तलाश की जा रही है।
बरामद मशरूका:- 02 मोबाइल, 01 मोटर सायकिल को जप्त किया गया।