ग्वालियर। 11 नवम्बर 2025। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भा.पु.से.) द्वारा आज पुलिस कंट्रोल रूम सभागार ग्वालियर में बैंक मैनेजरों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बैंक शाखाओं की सुरक्षा व्यवस्था एवं बढ़ते साइबर अपराधों की समीक्षा की गई। बैठक में डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अनीता मैडम, एरिया मैनेजर, बैंक मैनेजर एवं उनके प्रतिनिधिगण सहित क्राइम ब्रांच की साइबर क्राइम विंग के निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र शर्मा, उप निरीक्षक हरेन्द्र राजपूत तथा अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

एसएसपी ग्वालियर ने सभी बैंक प्रबंधकों को अपने-अपने बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैंकों में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा गार्डों की तैनाती कर उनके मोबाइल नंबर संबंधित थाना पुलिस को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही सीसीटीवी कैमरों की गुणवत्ता में सुधार कर उन्हें सही स्थिति में रखने तथा अलार्म सिस्टम को सक्रिय बनाए रखने पर भी जोर दिया। एसएसपी ग्वालियर ने कहा कि ग्वालियर पुलिस बैंकों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बैंक शाखाओं में नकदी रखने वाले स्थानों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, कैश वैन संचालक नकदी के परिवहन के दौरान सभी सुरक्षा मानकों का पालन करें तथा बैंक व एटीएम में सुरक्षा गार्ड, अंदर और बाहर उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे और सेंसर लगाने के निर्देश दिए।

एसएसपी ग्वालियर ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना की रोकथाम में बैंकों का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने बैंक मैनेजरों को ऐसे खातों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए जिनमें अचानक भारी लेनदेन शुरू हुआ हो जबकि पहले वे निष्क्रिय थे, क्योंकि ऐसे खातों का उपयोग प्रायः साइबर फ्रॉड में किया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि बैंक खाताधारकों के साथ साइबर फ्रॉड की स्थिति में उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए तथा ऐसे मामलों में त्वरित कार्यवाही की जाए। यदि किसी खाते को फ्रीज किया गया हो तो खाता धारक को इसकी स्पष्ट जानकारी प्रदान की जाए ताकि वह संबंधित एजेंसी से संपर्क कर सके।

keyboard_arrow_up
Skip to content