ग्वालियर। 21.05.2023 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में फरारी व ईनामी बदमाशों की धरपकड हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। ग्वालियर पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि विश्वविद्यालय के अप0क्र0 110/2013, 274/2021 धारा 420,467,471,34 भादवि में 06 वर्ष से फरार दो हजार रूपये का इनामी ग्रेटर कैलाश, जम्मू में छिपा हुआ है। उक्त सूचना पर एसपी ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया को उक्त फरारी ईनामी की गिरफ्तारी हेतु क्राईम ब्रांच व थाना विश्वविद्यालय पुलिस की टीम बनाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी लश्कर/डीएसपी अपराध श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे, डीएसपी अपराध द्वितीय श्री संदीप मालवीय एंव सीएसपी विश्वविद्यालय श्री रत्नेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 अमरसिंह सिकरवार व थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरी0 मनीष धाकड के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व थाना विश्वविद्यालय की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये स्थान ग्रेटर कैलाश, जम्मू में कार्यवाही करने हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा जम्मू में ग्रेटर कैलाश के आस पास के इलाके में उक्त आरोपी के बारे में पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी एक मकान में रह रहा हैै। जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड लिया गया। पकडा गया आरोपी थाना विश्वविद्यालय में धोखाधडी के प्रकरण मेें 2018 से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 02 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया। टीम द्वारा पकड़े गये इनामी आरोपी को जम्मू से लाकर थाना विश्वविद्यालय पुलिस के सुपुर्द किया गया। थाना विश्वविद्यालय पुलिस द्वारा उक्त आरोपी को अप0क्र0 110/2013, 274/2021 धारा 420,467,471,34 भादवि के प्रकरण में गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पकडे गये आरोपी के खिलाफ थाना विश्वविद्यालय में धोखाधडी, चैक बाउंस के मामले पंजीबद्ध हैै। जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी के खिलाफ 04 स्थाई व 01 गिरफ्तारी वारंट जारी किये गये थे। जिसकी पुलिस टीम द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी।