🔴 जिला ग्वालियर के 42 प्रकरण, जिला शिवपुरी के 53 प्रकरण, जिला गुना के 04 प्रकरण एवं जिला अशोकनगर के 10 प्रकरण, कुल 109 प्रकरणों में जप्तशुदा मादक पदार्थों का विनष्टीकरण किया गया।

ग्वालियर 17.01.2025 । एन.डी.पी.एस. एक्ट के अन्तर्गत जप्तशुदा मादक पदार्थों के विनष्टीकरण हेतु भारत सरकार नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो नई दिल्ली द्वारा जारी स्टेण्डिग ऑर्डर क्रमांक 1/89 दिनांक 13 जून 1989 एवं भारत सरकार वित्त मंत्रालय के द्वारा दिनांक 23.12.22 को नोटिफिकेशन जारी किया गया है। संदर्भित आदेश में पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज की अध्यक्षता में ड्रग विनष्टीकरण समिति का गठन किया गया है एवं अधीनस्थ पुलिस अधीक्षक जिला ग्वालियर एवं जिला शिवपुरी को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। जिसके पालन में जिला ग्वालियर के 42, जिला शिवपुरी के 53. जिला गुना के 04 एवं जिला अशोकनगर के 10 कुल 109 प्रकरणों का विनष्टीकरण हेतु दिनांक 17.01.2025 की तिथि नियत की गई थी।

आज दिनांक 17.01.2025 दिन शुक्रवार को श्री अमित सांघी, पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज ग्वालियर (अध्यक्ष, ड्रग विनष्टीकरण समिति, ग्वालियर रेंज ग्वालियर), श्री धर्मवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक जिला ग्वालियर, (सदस्य, ड्रग विनष्टीकरण समिति, ग्वालियर रेंज ग्वालियर), श्री अमन सिंह राठौर, पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी, (सदस्य, ड्रग विनष्टीकरण समिति, ग्वालियर रेंज ग्वालियर) एवं श्रीमती सुनीता झोरे, कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जिला सागर (म०प्र०) की उपस्थिति में ग्वालियर रेंज ग्वालियर के जिला ग्वालियर के 42 प्रकरण, जिला शिवपुरी के 53 प्रकरण, जिला गुना के 04 प्रकरण एवं जिला अशोकनगर के 10 प्रकरण, कुल 109 प्रकरणों में जप्तशुदा मादक पदार्थ स्मैक 01 किलो 770.77 ग्राम, डोडा चूरा 5509 किलो 268.5 ग्राम, गांजा सूखा 1831 किलो 587.3 ग्राम एवं गांजे के पौधे 385 किलो 72 ग्राम का विनष्टीकरण जे०के० सीमेंट लिमिटेड ग्राम पुरेना तहसील अमानगंज जिला पन्ना के अल्टीनेटिव फ्यूल प्लांट के किल्लन में डालकर किया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content