🔴 पकड़े गये बदमाशों के पास से 315 बोर के 04 कट्टे व 04 जिन्दा राउण्ड किये जप्त।
ग्वालियर। 05.02.2025 –
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनाक 31.01.2025 फरियादिया किरन गुप्ता निवासी दीदार कॉलोनी डबरा में कुछ व्यक्तियों द्वारा घर में घुसकर मोटर साईकिल फ्रिज टीवी आदि की तोड़फोड़ कर गाली गलौज की व पारा निवासी गंगन वंशकार के घर पर भी तोड़फोड़ कर दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायर किये गये। फरियादिया किरन गुप्ता की रिपोर्ट पर से थाना डबरा सिटी में 05 ज्ञात आरोपी एवं अन्य दो के खिलाफ अपराध क्रमांक-76/25 धारा 191(2),191(3),190,324(4),333,125,296,115(2) बीएनएस, 3(1)(द),3(1)(ध),3(2)(व्हीए) एससी/ एसटी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री निरंजन शर्मा को थाना डबरा सिटी की पुलिस टीम से उक्त प्रकरण में वांछित फरार सभी आरोपियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी डबरा श्री विवेक कुमार शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डबरा सिटी निरी0 यशवंत गोयल के द्वारा थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में वांछित सभी आरोपियों को पकड़ने हेतु लगाया गया।
दौराने विवेचना पुलिस टीम को दिनांक 04.02.2025 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण में वांछित आरोपीगण दीदार कॉलोनी में एक खाली मकान में छिपे हुये है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम को कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान दीदार कॉलोनी में स्थित खाली मकान में जाकर देखा तो पुलिस टीम को घर में 05 व्यक्ति उपस्थित मिले, जिन्होने पुलिस टीम को देखकर घर से बाहर भागने का प्रयास किया, परन्तु मुस्तैदी से घेराबंदी कर खड़े पुलिस जवानों द्वारा सभी पांचों व्यक्तियों को घर में ही दबोच लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर उन्होेने स्वयं को दीदार कॉलोनी डबरा एवं चौतूपाडा डबरा का रहने वाला बताया। पकड़े गये व्यक्तियों से उक्त घटना के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा उक्त अपराध करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त 315 बोर के 04 कट्टे व 315 के 04 जिन्दा राउण्ड मिले, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये पांचों आरोपियों को थाना डबरा के अपराध सदर में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
जप्तसुदा माल:- घटना में प्रयुक्त 315 बोर के 04 कट्टे व 04 जिन्दा राउण्ड।