🔴 उक्त प्रकरण के आरोपियों की पतारसी पर एसपी ग्वालियर द्वारा 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था।
🔴 उक्त प्रकरण के एक आरोपी को पूर्व में ही पुलिस द्वारा ग्रेटर नोएडा से पकड़ लिया था।
ग्वालियर। 11.09.2025 –
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 08.01.2025 को ट्रॉमा सेंटर जेएएच ग्वालियर में उपचार के दौरन घायल फरियादी राजेन्द्र कुशवाह निवासी विरथरियां का पुरा गिरवाई जिला ग्वालियर ने थाना जनकगंज पुलिस को रिपोर्ट लेख कराई थी कि वह दिनांक 08.01.25 को रात्रि 00.05 बजे के लगभग अपने दोस्त अख्तर खान के लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी06-जीए-3263 में डीजल डलवाने के लिये उसके साथ लक्ष्मीगंज स्थित पेट्रोल पम्प पर गया था और लोडिंग को डीजल डलवाने के लिये पेट्रोल पम्प पर खड़ा कर मेरा दोस्त अख्तर पानी पीने को चला गया था और मैं ड्राइवर सीट पर आकर बैठ गया था। उसी दौरान प्लेटिना मोटर साईकिल पर सवार होकर तीन युवक पेट्रोल पम्प पर आये और पेट्रोल डलवाने को लेकर पेट्रोल पम्प वाले से विवाद करने लगे और उन्ही अज्ञात लडकों में से एक लड़का पेट्रोल पम्प वालों को रायफल दिखाकर उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुये उनके साथ माँ बहिन की गालिया देने लगा तभी रायफल लिये युवक ने गोली चला दी जो कि लोडिंग वाहन को पार करते हुये मेरे बाये पैर में जाकर लगी। उसके बाद तीनों युवक मोटर साईकिल से मौके से भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना जनकगंज में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अप0क्र0 16/25 धारा 109,296,351(3),3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
उक्त लंबित प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा 10 हजार का इनाम घोषित किया जाकर अति. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्रीमती सुमन गुर्जर को थाना जनकगंज एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम बनाकर उक्त प्रकरण में वांछित आरोपियों की पतारसी कर शीध्र गिरफ्तार कराने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना जनकगंज एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा एक आरोपी शैलेन्द्र गुर्जर पुत्र गब्बर गुर्जर निवासी दतिया को दिनांक 30.08.2025 को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया गया था तथा उक्त प्रकरण में दो आरोपी फरार चल रहे थे। सीएसपी लश्कर श्रीमती किरण अहिरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जनकगंज निरीक्षक अतुल सिंह सोलंकी द्वारा फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु पुलिस की टीम को लगाया गया।
पुलिस की टीम द्वारा आरोपियों को चिन्हित कर उनकी तलाश उनके छिपने के ठिकानों पर की गई। पुलिस फरार आरोपी आकाश जाट की तलाश मथुरा व आगरा में में की गई लेकिन वह नही मिला, आज दिनांक 11.09.25 को पुलिस टीम को वापस आते समय ट्रांसपोर्ट नगर में जरिये मुखबिर सूचना मिली की उक्त प्रकरण के आरोपीगण आकाश जाट और शैलेन्द्र गुर्जर तिघरा रोड़ बाईपास पर खड़े हैं जो कहीं वाहर जाने की फिराक में हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम तिघरा रोड बाईपास पर पहुंचे तो वहां मुखबिर की बताई हुलिया के दो व्यक्ति खड़े दिखे जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड़ा लिया और नाम पता पूछा तो एक व्यक्ति ने अपना नाम आकाश चाहार(जाट) पुत्र स्व श्री चंद्रपाल सिह उम्र 22 साल निवासी नगला जसोदा, कागारोल आगरा (उत्तर प्रदेश) तथा दूसरे ने अपना नाम शैलेन्द्र सिंह गुर्जर पुत्र कलियान सिंह गुर्जर उम्र 24 साल निवासी इटायदा पोस्ट झांकरी तहसील मेहगांव जिला भिण्ड का होना बताया। पकड़े गये संदिग्धों से उक्त प्रकरण के संबंध में पूछताछ की तो उन्होने घटना करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर उनसे घटना में प्रयुक्त हथियार एवं बाइक के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।