- पुलिस थाना झाँसी रोड़ की सूझबूझ से फरियादी सायबर धोखाधड़ी का शिकार होने बचा
ग्वालियर। दिनांक 23.08.2025 – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर तथा अति. पुलस अधीक्षक ग्वालियर श्री कृष्ण लालचंदानी एवं सीएसपी विश्ववद्यिलय के सुश्री हिना खान के मार्गदर्शन में आज दिनांक 23.08.2025 को थाना झाँसी रोड़ के उपनिरीक्षक आशीष शर्मा, आर. कल्याण रावत, महिला आरक्षक दुर्गेश शर्मा के द्वारा पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल में सायबर सुरक्षा के बारे में छात्र-छात्राओं और स्कूल के स्टाफ को जागरूक किया और बालिकाओं को सोशल मीडिया अकाउंट प्राइवेट न रखने, टू स्टेप वेरीफिकेशन न करने तथा बिना जाँचे किसी की भी मित्रता स्वीकार करने से होने वाली हानि एवं खतरों के बारे में बताया, डिजिटल अरेस्ट जैसे स्केम के बारे में बताया एवं ऑनलाइन गेम की आदत लग जाने से होने वाली परेशानियों के बारे में बताया, ऑनलाइन खरीददारी और सर्च इंजन पर सही वेब पेज लिंक पर क्लिक करने के बारे में बताया।

एक अन्य घटना क्रम में सायबर अपराध होने के बारे में मध्यप्रदेश पुलिस के सायबर सुरक्षा सेफ क्लिक अभियान से जागरूक होकर थाना झाँसी रोड़ पर पंहुचे पीड़ित प्रहलाद सिंह चौहान एक बड़ी धोखाधड़ी से बच सके। रात्रि करीबन 11.30 बजे थाना झाँसी रोड़ पर घबराए हुए एक ट्रांसपोर्टर आए और बोले कि मेरे साथ करीबन 1ः50 लाख रूपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी हो गई है, तब उनको यकीन दिलाकर मोबाइल फोन फॉर्मेट किया तो पाया कि फरियादी ट्रांसपोर्टर है, और उनकी आयसर गाड़िया दीगर राज्य में चलती हैं। अपनी गाड़ी को ग्वालियर से लॉक करने के लिए आयसर कंपनी का हेल्पलाइन नम्बर गूगल पर सर्च किया तो वापस से एक नम्बर से कॉल आया और अपने आपको आयसर कंपनी से होना बताया जिसने संदिग्ध लिंक भेजकर फरियादी को क्लिक करने के लिए कहा जब फरियादी झाँसे में नहीं आया तो मोबाइल नम्बर से फरियादी की बैंक से डेबिट हुए करीबन 1.50 लाख रुपये के दो मेसेज भेजे, फिर दूसरे नम्बर से कॉल करके बोले कि आपके साथ कोई फ्रॉड हुआ है आपको भेजी गयी ओटीपी बता दें, या एक भेजी गयी लिंक पर क्लिक कर एप्लीकेशन डाऊनलोड कर लें आपका पूरा पैसा वापस हो जाएगा। फरियादी का मोबाइल फॉर्मेट करवाकर दूसरे मोबाइल में सिम डलवाकर सभी बैंक ख़ाता चेक करवाए कोई फ्रॉड नहीं हुआ था, फरियादी ने अपने साथ होने वाली धोखाधड़ी से बचने पर पुलिस की प्रशंसा की है।
आमजन को संदेश है कि –
1. कभी भी कस्टूमर केयर नम्बर सर्च इंजन से प्राप्त पर कॉल न करें।
2. किसी भी लिंक पर बिना जाँचे क्लिक न करें।
3. कभी भी अपना ओटीपी अथवा गोपनीय पासवर्ड किसी को भी शेयर न करें।
4. सायबर ठगी का शिकार होने पर 1930 पर कॉल करें और अपने नजदीकी थाना पर संपर्क करें।
5. साइबर अवेयरनेस के बारे में अपने साथी, परिजनों से अवश्य चर्चा करें।





