ग्वालियर। 22.08.2025।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- फरियादी जहार सिंह पुत्र हरीसिंह परिहार उम्म्र 40 साल निवासी ग्राम सहोना थाना पिछोर जिला ग्वालियर ने थाना पर रिपोर्ट लेख कराई थी कि वह एटीसी सहोना पिछोर टावर साइट पर चौकीदारी का काम करता है। दिनाक 12/13.08.25 की दरमियानी रात वह टावर के पास कमरे में सो गया था सुबह टैक्निशियन का फोन आया कि साइड क्यों बंद है तब मैंने टावर पर जाकर देखा तो 12 बैटरी सेल नहीं थे जिनकी कीमत करीवन 90,000/- रूपये है, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना पिछोर में अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त चोरी की घटना संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री कृष्ण लालचंदानी,भापुसे को थाना पिछोर पुलिस की टीम बनाकर शीध्र उक्त चोरी की घटना का खुलासा कर आरोपी को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एसडीओपी डबरा श्री सौरभ कुमार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक बलविंदर ढिल्लन के द्वारा थाना बल की एक टीम को उक्त चोरी की घटना का खुलासा करने हेतु लगाया गया।

दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया और थाना पिछोर पुलिस को दिनांक 22.08.2025 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण में टावर की बैटरी चोरी करने वाला आरोपी नरवर जिला शिवपुरी में देखा गया है। सूचना पर पुलिस द्वारा नरवर जिला शिवपुरी पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताये हुलिया के एक व्यक्ति को धरदबोचा। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शैलेन्द्र पुत्र गंधर्व सिह गुर्जर उम्र 23 साल निवासी महुआ बेड़ा थाना घाटीगाव जिला ग्वालियर का होना बताया। थाना पिछोर पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लिए गये उक्त व्यक्ति से बैटरी चोरी के संबंध में पूछताछ की तो उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन गहनता से पूछताछ करने पर उसने अपने साथी के साथ ग्राम सहोना में एटीसी टावर से दिनांक 13.08.25 की दरम्यानी रात को 12 बैटरी चोरी करना बताया।

पिछोर पुलिस द्वारा आरोपी को उक्त प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी शैलेन्द्र की निशादेही पर रवाना होकर ग्राम सुनैरी थाना करैरा जिला शिवपुरी पहुंचे जहाँ आइडिया टावर गार्ड रूम से आरोपी शैलेन्द्र की निशादेही पर टावर मे लगने वाली 36 बैटरी रखी मिली, बाद आरोपी शैलेन्द्र से अतिरिक्त 24 बैटरियों के बारे मे पूछताछ की तो उन्हे अलग-अलग जगह से चोरी करना बताया। थाना पिछोर पुलिस द्वारा उक्त 36 बैटरियो को मौके पर जप्त किया जाकर आरोपी से उसके साथी एवं अन्य क्षेत्र में हुई अन्य चोरियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

बरामद मशरूका : टावर में लगने बाली 36 बैटरी जप्त की गई।

keyboard_arrow_up
Skip to content