🔴 तस्करों से 01 ट्रक, 01 हुन्डाई वरना कार, 05 मोबाइल तथा 149.57 किलोग्राम गांजा, कुल मशरूका कीमती लगभग 41,21,560/- रूपये का जप्त किया।

ग्वालियर। दिनांक 13.08.2024 – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अवैध मादक पदार्थो, अवैध शराब तथा अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 12.08.2024 को ग्वालियर पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा को भरकऱ विक्रय हेतु ग्वालियर से शिवपुरी की तरफ ले जाया जा रहा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री षियाज़ के.एम,भापुसे एवं अति0 पुलिस अधीक्षक शहर(पश्चिम) श्री गजेन्द्र वर्धमान को क्राइम ब्रांच व थाना पनिहार पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर की सूचना की तस्दीक का गांजा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता,भापुसे, डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार एवं डीएसपी ग्रामीण श्री चंद्रभान सिंह चढ़ार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अपराध निरी0 अजय सिंह पंवार व थाना प्रभारी पनिहार निरीक्षक धबल सिंह चौहान के द्वारा क्राइम ब्रांच व थाना पनिहार पुलिस बल की टीमों को मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा ग्वालियर-शिवपुरी हाइवे पर चैकिंग लगाकर शिवपुरी की तरफ जाने वाले ट्रकों पर नजर रखी जाने लगी। पुलिस टीम को चैकिंग के दौरान कुछ देर बाद मुखबिर के बताये अनुसार ट्रक क्रमांक एमपी-07-एचबी-9650 पनिहार की तरफ आता हुआ दिखा। जिसे पुलिस टीम द्वारा स्टापर लगाकर रोका गया तो ट्रक के अंदर तीन संदिग्ध व्यक्ति बैठे हुये मिले, जिन्होने पूछताछ में अपने नाम गोपाल शर्मा, रामू तोमर, सद्दाब अंसारी बताये। पुलिस टीम द्वारा ट्रक को सड़क के किनारे खड़ा कर ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक में सफेद रंग के प्लास्टिक की पांच बोरियों में 32 पैकेट पाये गये और पैकेटों को खोलकर चेक किया गया तो उनमें अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ मिला। उक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा की तौल कराने पर उसका बजन 144.76 किलोग्राम होना पाया गया। पुलिस टीम द्वारा ट्रक एवं 144.76 किलोग्राम गांजा को विधिवत जप्त कर उक्त तीनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये तस्करों से गांजा के संबंध में पूछताछ की गई तो उन्होने अपने साथी रवि यादव एवं शिवम गहिरवार के साथ मिलकर रायपुर छत्तीसगढ़ के पास से गांजा लाना बताया। कुछ समय पश्चात् पनिहार पुलिस को थाना अपराध शाखा में पदस्थ उनि0 शैलेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा सूचना दी गई कि बिना नंबर की काले रंग की हुन्डाई वरना कार जिसमें अवैध मादक पदार्थ गाजां भरे होने की सूचना है जो झांसी तरफ से आ रही है और क्राइम ब्रांच की टीम मुखबिर के माध्यम से कार के पीछे लगी हुई हैं। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा थाने के सामने पुनः चैकिंग प्रारम्भ की गई तो पुलिस टीम को एक बिना नंबर की कार आती दिखी, जिसे स्टापर लगाकर रोका गया, जिसके पीछे क्राइम ब्रांच की टीम पीछा कर रही थी। उक्त हुन्ड़ई वरना कार में दो व्यक्ति बैठे हुये मिले, जिन्होने पूछताछ में अपने नाम शिवम गहिरवार एवं रवि यादव बताया। पुलिस टीम द्वारा कार की तलाशी ली गई तो कार के पीछे डिग्गी में एक पैकेट मिला जिसे खोलकर चेक किया तो उसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ मिला। जिसकी तौल कराने पर उसका बजन 4.810 किलो ग्राम पाया गया। पुलिस टीम को तलाशी के दौरान कार के अन्दर दो नंबर प्लेट यूपी-80-जीबाई-2089 तथा 05 मोबाइल अलग-अलग कम्पनियों के मिले। पुलिस टीम द्वारा मौके से मिली बिना नम्बर की हुन्ड़ई वरना कार, 4.810 किलो ग्राम गांजा एवं दो नंबर प्लेट व 05 मोबाइल को विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये दोनों तस्करों से गांजा के संबंध में पूछताछ की गई तो उन्होने बताया कि वह रायपुर छत्तीसगढ के पास से ट्रक क्रमांक एमपी-07-एचबी-9650 में गांजा लेकर चले थे, उस गांजा का बतौर सैम्पल वह अपनी कार में छिपाकर रखा था। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये ट्रक एवं कार में सवार पॉचों गांजा तस्करों के खिलाफ थाना पनिहार में अप0क्र0- 140/24 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पकड़े गये तस्करों ने पूछताछ में बताया है कि मुख्य गांजा स्पलायर सोनू शर्मा निवासी बाह जरार जिला आगरा है। जिसके कहने पर हम लोग गांजा विक्रय करते है। ग्वालियर पुलिस द्वारा गांजा स्पलायर सोनू शर्मा की तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार तस्करः-
(1) गोपाल पुत्र ब्रजेश शर्मा निवासी गोहद जिला भिण्ड।
(2) रामू पुत्र कुबेर सिंह तोमर निवासी बडियार जिला मुरैना।
(3) सद्दाब अंसारी पुत्र संतार अंसारी निवासी खटीककूडा थाना बाह जिला आगरा(उ0प्र0)
(4) रवि यादव पुत्र कायम सिंह यादव निवासी राटौटी पिंढौरा जिला आगरा (उ0प्र0)
(5) शिवम गहिरवार पुत्र मुकेश गहिरवार निवासी गजौरा बसई अरेला जिला आगरा (उ0प्र0)

जप्त मशरूका:- 01 ट्रक, 01 हुन्डाई वरना कार, 05 मोबाइल, गांजा 149.57 किलोग्राम, कुल कीमती मशरूका लगभग 41,21,560/- रूपये।

keyboard_arrow_up
Skip to content