🔴 पकड़े गये चोर से मिले पिट्टू बैग में सोने-चांदी जैसे जेवरात के साथ लगभग 17.5 लाख रूपये नगद एवं एक आईफोन के साथ एक अन्य फोन तथा राडो कम्पनी की 02 नग घडियां कुल कीमती मशरूका लगभग 35-38 लाख रूपये का जप्त किया गया।
ग्वालियर। 31.07.2024। विगत दिनों ली गई क्राईम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाकर चोरों को पकड़ने तथा क्षेत्र में बल के साथ पैदल भ्रमण कर संदिग्धों की चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देशों के अनुक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक(मध्य) श्री अखिलेश रैनवाल के द्वारा अधीनस्थ थाना प्रभारियों को क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर संदिग्धों की चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी मुरार श्री राजीव जंगले के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाटीपुर निरीक्षक महेश शर्मा द्वारा पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर वाहन चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक बिना नम्बर की यामाहा आरवन-5 लाल रंग की मोटर साईकिल पर एक युवक पिट्ठू बैग टंगे आता हुआ दिखा, जिसे पुलिस टीम द्वारा रोका गया और बिना नम्बर की मोटर साइकिल होने पर पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम दीपक यादव पुत्र महेन्द्र यादव उम्र 21 साल निवासी ग्राम इमलिया थाना खनियादाना जिला शिवपुरी का होना बताया। संदेह के आधार पर दीपक एवं उसके पास मौजूद पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर उसकी जेब में एक फोन तथा एडिडास के पिट्टू बैग में सोने-चांदी जैसे जेवरात के साथ लगभग 17.5 लाख रूपये नगद एवं एक आईफोन के साथ एक अन्य फोन तथा राडो कम्पनी की 02 नग घडियां कुल कीमती मशरूका लगभग 35-38 लाख रूपये का मिला। जिसे थाना थाटीपुर पुलिस द्वारा चोरी के सन्देह में जप्त किया गया। पूछताछ में सदिग्ध दीपक यादव द्वारा बताया गया की वह जिला भोपाल के चुनाभट्टी क्षेत्र में रहने वाले चिराग त्यागी के यहां ड्रायवर की नौकरी करता था, 4-5 दिन पहले उनके घर से अलमारी में से उपरोक्त सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी चोरी करके लाया है। थाटीपुर पुलिस द्वारा भोपाल के चुनाभट्टी थाने से सम्पर्क करने पर ज्ञात हुआ है कि इस संबंध में थाना चुनाभट्टी पर अपराध क 181/24 धारा 331(3), 306 बीएनएस पंजीबद्ध है। इस प्रकार थाना थाटीपुर पुलिस को चेकिंग में जिला भोपाल की एक बड़ी चोरी के आरोपी को मय चोरी के सामान सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस द्वारा ग्वालियर में हुई चोरी की वारदातों तथा उसके अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपी के पास से मिली एक बिना नम्बर की यामाहा आरवन-5 लाल रंग की मोटर साईकिल को जप्त किया गया।
बरामद माल मशरूका: पिट्टू बैग में सोने-चांदी जैसे जेवरात के साथ लगभग 17.5 लाख रूपये नगद एवं एक आईफोन के साथ एक अन्य फोन तथा राडो कम्पनी की 02 नग घडियां कुल कीमती मशरूका लगभग 35-38 लाख रुपये एवं एक बिना नम्बर की यामाहा आरवन-5 लाल रंग की मोटर साईकिल को जप्त किया गया।