ग्वालियर। 04.08.2025 –
घटना का संक्षिप्त विवरणः- फरियादी किशोरी माठौले निवासी माणिक की गोठ गड्डा वाला मौहल्ला जिला ग्वालियर ने थाना कम्पू में रिपोर्ट लेख कराई थी कि दिनांक 02.08.25 के रात करीब 09.30 बजे की वह अपने भांजे की दुकान से सामान लेकर घर पहुंचा तभी दुकान पर एल.एक्स. खरे अपने दो साथियों के साथ मोटर साईकिल से आया और पुरानी रंजिश को लेकर दुकान के आगे मां बहिन की गंदी-गंदी गाली गलौच करते हुये बोला कहां है किशोरी उसको आज जान से खत्म कर दूंगा और मुझे डराने के लिये हवाई फायर कर किये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना कम्पू में आरोपियों के खिलाफ अप0क्र0 278/25 धारा 296,125,351(3) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
उक्त हवाई फायर का मामला संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) को थाना कम्पू पुलिस की टीम से उक्त प्रकरण में वांछित आरोपियों को शीध्र गिरफ्तार कराने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी इन्दरगंज श्री रॉबिन जैन के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कम्पू निरीक्षक अमर सिह सिकरवार द्वारा थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में वांछित फरार आरोपी को पकड़ने हेतु लगाया गया।
दौराने विवेचना आज दिनांक 04.08.2025 को जरिए मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की थाना कम्पू के अप.क्र. 278/25 धारा 296,125,351(3) बीएनएस के आरोपी एल.एक्स. खरे व अन्य दो साथी कमानी पुल के पास खड़े है। सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचे, जहां मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये के तीन व्यक्ति खडे दिखे, जिन्होने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम द्वारा तीनों को घेराबंदी कर पकड़ा लिया गया।
पकड़े गये आरोपी से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अलिस खरे उर्फ एलएक्स पुत्र रामू खरे आयु 25 साल निवासी मकान नंबर 40 लक्क्ड खाना माधौगंज ग्वालियर एवं दूसरे साथी ने विपुल बाल्मीक पुत्र नन्द किसोर बाल्मीक आयु 24 साल निवासी कमानी पुल नदी के पास थाना जनकगंज तथा तीसरे ने आशीष पुत्र धर्मपाल सिंह बाल्मीक आयु 20 साल निवासी गेंडे वाली सड़क जीवाजीगंज का होना बताया। पकड़े गये तीनों आरोपियों ने माणिक की गोठ में घटना करने की नियत से हवाई फायर करना बताया। थाना कम्पू पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों की अपराध सदर में आवश्यकता होने से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये आरोपी अलिस खरे उर्फ एलएक्स की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त कट्टा व चला हुआ राउण्ड घर में छुपा होना बताया जिसे बरामद किया गया, पुलिस द्वारा मौके पर से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बुलेट क्रमांक एमपी07-एमजे-4301 को भी जप्त किया गया।
बरामद मशरूका :- घटना में प्रय़ुक्त 315 बोर का कट्टा मय एक चला हुआ राउण्ड एवं मोटर साइकिल बुलेट क्रमांक एमपी07-एमजे-4301 के जप्त किया गया।