🔴 विभिन्न कम्पनियों की कुल अवैध बीयर 14690.65 लीटर कीमती लगभग 9 लाख व कन्टेनर क्रमाक एमपी07-एचजी-8950 कीमती लगभग 20 लाख रूपये को किया जप्त।
ग्वालियर 23.02.2025 । पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश पर जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 23.02.2025 को रात में थाना जनकगंज क्षेत्र में पत्थर के फड़ गोलपहाडिया ए.बी. रोड पर संदिग्ध व लावारिस हालात में आयसर कम्पनी के कन्टेनर क्रमांक एमपी07-एचजी-8950 के खड़े होने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों केा अवगत करया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पश्चिम) श्री गजेन्द्र वर्धमान एवं सीएसपी लश्कर श्री आयुष गुप्ता(भापुसे) को थाना जनकगंज पुलिस को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों परिपालन में इंचार्ज थाना प्रभारी जनकगंज उनि मुनेन्द्र सिंह के हमराह थाना जनकगंज पुलिस गोल पहाडिया ए.बी. रोड पर संदिग्ध व लावारिस हालात खड़े आयसर कम्पनी के कन्टेनर की जांच हेतु पहुंची। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा कन्टेनर क्रमांक एमपी07-एचजी-8950 के चालक की तलाश कर उससे पूछताछ की और नाम व पता पूछा तो उसने पुलिस कालोनी के पीछे भितरवार हाल बजरंग कालोनी तिघरा रोड ग्वालियर कर रहने वाला बताया। कन्टेनर मेें रखे सामान के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया और सकपकाने लगा व बताने में अनाकानी करने लगा। पुलिस द्वारा कन्टेनर चालक से गहनता से पूछताछ करने पर उसने बताया गया कि कन्टेनर में बियर भरी हुई है तथा ट्रक खराब है। पुलिस द्वारा क्रेन को बुलाकर क्रेन की सहायता से कन्टेनर क्रमाक एमपी07-एचजी-8950 को खींचकर गोलपहाडिया चौकी पर लाया गया। पुलिस द्वारा साक्षियों एवं ट्रक चालक विजय शाक्य के समक्ष कन्टेनर में लगे हुये लॉक को तोडा गया तो कन्टेनर के अन्दर बीयर की पेटियां रखी हुई थी। जिसके संबंध में कन्टेनर चालक से वैध लायसेन्स एवं कागजात के संबंध में पूछा तो उसने दस्तावेज न होना बताया।
पुलिस द्वारा कन्टेनर से पेटियाँ निकाली गई जिसमें माउंट 6000 सुपर स्ट्रंाग बियर, दबंग प्रीमियम स्ट्रांग बियर, लिमॉन्ट प्रीमियम स्ट्रांग बियर, लिमॉन्ट प्रीमियम सुपर स्ट्रांग बियर कंपनियों की बियर की पेटियां बरामद की गई। कुल अवैध बीयर 14690.65 लीटर कीमती लगभग 9 लाख व कन्टेनर क्रमाक एमपी07-एचजी-8950 कीमती करीबन 20 लाख मौके पर विधिवत जप्त किया गया। कुल जप्त शुदा मशरूका कीमती करीबन 29 लाख रूपये व कन्टेनर चालक का कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत दण्डनीय होने से अप0क्र0 103/25 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्व कर कन्टेनर चालक को गिरफ्तार किया जाकर अवैध बियर के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
जप्त मशरूका:- कुल अवैध बीयर 14690.65 लीटर कीमती लगभग 9 लाख व कन्टेनर क्रमाक एमपी07-एचजी-8950 कीमती लगभग 20 लाख रूपये। कुल जप्त शुदा मशरूका कीमती लगभग 29 लाख रूपये।