🔴 उक्त लुटेरों से लूटी गई रकम में से 4500 रूपये नगद, घटना में प्रयुक्त दो 315 बोर के कट्टा मय 08 जिंदा राउण्ड, एक लोहा काटने का बड़ा कटर, 03 पेचकस, 04 मोबाइल तथा अन्य सामान किया जप्त।
ग्वालियर दिनांक 30.04.2025।
घटना का संक्षिप्त विवरण:- फरियादी नारायण सिंह कुशवाह निवासी ग्राम तालपुरा थाना तिघरा जिला ग्वालियर ने थाना तिघरा में रिपोर्ट लेख कराई थी कि दिनांक 22.04.2025 के शाम को वह अपनी पत्नी व बच्चा के साथ बिलगांव कुआरी थाना कैलारस जिला मुरैना से शादी से आ रहा था। वह जैसे ही कैथा गांव के पुलिया के पास आया तो मेरे पीछे से एक लाल रंग की मोटर साईकिल पर 03 अज्ञात लोग मुंह पर कपड़ा बांधे हुए आये और उन्होने मेरी मोटर साईकिल को रोक लिया, दो लोग हाथों मंे देशी कट्टा लिये हुऐ थे। जिन्होने मुझे एवं मेरे लड़के के सामने कट्टा लगा दिया। एक ने मेरी पत्नी के पहने हुये गहनांे की छीना झपटी करना शुरु कर दी। मेरी पत्नी के कानों की 01 जोड़ी सोने की झुमकी, 01 नग सोने के मंगल सूत्र, 02 नग सोने का पेन्डल, 01 नग चांदी की करधौनी सभी पुराने इस्तेमाली एवं मेरी पत्नी से 5000 रूपये नगद छीन लिये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना तिघरा में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अप0क्र0 29/25 धारा 309(6) बीएनएस एवं 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कट्टा अड़ाकर हुई उक्त लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा प्रकरण में वांछित सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना तिघरा पुलिस की टीम को लगाने हेतु अति. पुलिस अधीक्षक(मध्य) श्रीमती सुमन गुर्जर को निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी ग्वालियर श्रीमती किरण अहिरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तिघरा निरीक्षक शिवकुमार शर्मा के द्वारा थाना बल की टीम को उक्त लूट के प्रकरण में वांछित अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर पकड़ने हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की तलाश हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। दिनांक 29.04.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त लूट की घटना करने वाले बदमाश धार वाला पुल के पास मौजूद है। सूचना पर थाना प्रभारी तिघरा के नेतृत्व में पुलिस टीम धार वाला पुल के पास पहुंचे और आड़ में छिपकर देखा तो मुखबिर के बताये हुलिये के दो व्यक्ति धार वाला पुल के नीचे घास के मैदान मे बैठे हुए दिखे। पुलिस टीम को देखकर उनके द्वारा मौके से भागने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस टीम द्वारा चारों तरफ से घेराबंदी कर दोनों व्यक्तियांे को पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर एक व्यक्ति ने ग्राम सीडना का पुरा थाना तिघरा हाल भूपेन्द्र सिंह गुर्जर का किराये का मकान भगत सिंह नगर थाना गोले का मंदिर जिला ग्वालियर (म.प्र.) एंव दूसरे ने ग्राम पारसेन थाना बिजौली जिला ग्वालियर (म.प्र.) का होना बताया। पुलिस द्वारा पकड़े गये दोनों संदिग्धों से उक्त लूट के प्रकरण के संबंध में पूछताछ की तो उनके द्वारा पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया लेकिन गहनता से पूछताछ करने पर उसने द्वारा दिनांक 22.04.2025 को अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर कैथा गांव तिराहा की पुलिया के पास कट्टा दिखाकर मोटर साइकिल सवार दंपत्ति के साथ सोने चांदी के आभूषण एवं 5000 रूपये नगदी की लूट करना स्वीकार किया। थाना तिघरा पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपियों से लूटे गये माल के संबंध में पूछताछ करने पर ग्राम सीडना का पुरा थाना तिघरा निवासी आरोपी की निशादेही पर उसके नीले स्लेटी रंग के बैंग से एक 315 बोर का देशी कट्टा, 05 जिंदा कारतूस, 02 की पैड मोबाईल, एक लोहा काटने का बड़ा कटर, 03 पेचकस, एक मोबाईल सेमसंग कम्पनी का एवं 2500 रूपये नगद तथा अन्य सामान जप्त किये। ग्राम पारसेन थाना बिजौली जिला ग्वालियर निवासी दूसरे आरोपी के पास मिले लाल रंग के पिटठू बैग से एक 315 बोर का देशी कट्टा, 03 जिंदा कारतूस, एक मोबाईल चार्जर सफेद रंग का, ओप्पो कम्पनी का मोबाईल व 2000 रूपये नगद तथा अन्य सामान जप्त किये। उक्त दोनो आरोपियो से लूटे गये सोने चांदी के आभूषण एवं उक्त अपराध में प्रयुक्त लाल रंग की मोटर साईकिल के संबध मे पूछताछ करने पर अपने तीसरे साथी के पास होना बताया। थाना तिघरा पुलिस द्वारा पकड़े गये दोनों आरोपियों को अप0क्र0 29/25 धारा 309(6) बीएनएस एवं 11/13 एमपीडीपीके एक्ट में विधिवत गिरफ्तार कर उनके क्षेत्र में हुई अन्य लूट की बारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। थाना तिघरा पुलिस द्वारा फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीमों को भी लगाया गया है।
जप्त मशरूका:- एक आरोपी से एक 315 बोर का देशी कट्टा, 05 जिंदा कारतूस तथा 02 की-पैड मोबाइल, एक लोहा काटने का बड़ा कटर, 03 पेचकस, एक एन्ड्रायड मोबाइल सेमसंग कम्पनी एवं 2500 रूपये नगद एवं अन्य सामान जप्त किये तथा दूसरे आरोपी एक 315 बोर का देशी कट्टा, 03 जिंदा कारतूस, ओप्पो कम्पनी का मोबाईल व एक मोबाइल चार्जर, तथा 2000 रूपये नगद एवं अन्य सामान जप्त किये।