🔴 लुटेरों के पास से लूटी गई रकम में से 60 हजार रुपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त एक काले रंग की स्प्लेंडर मोटर साइकिल को जप्त किया गया।
ग्वालियर दिनांक 07.09.2025।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- फरियादी राममोहन सेठ निवासी भगत सिंह नगर ने थाना महाराजपुरा में रिपोर्ट लेख कराई थी कि उसका 120 फीट रोड शताब्दीपुरम में पानी की टंकी के सामने बालाजी वेफर्स (सेठ एंड संस) के नाम से गोदाम है, जहां पर उसका बालाजी नमकीन का माल उतरता है और वहीं से गाडियों से माल वितरण होता है। दिनांक 02.09.2025 को हमारे सेल्समेनों द्वारा सामान विक्रय कर कुल 3,81,283/- रुपये लाकर मेरे पास गोदाम पर जमा किये थे उसके बाद मैंने अपने कर्मचारी रमन रावत को गोदाम पर बुलाया और शाम को मै उसके साथ बैग में 3,81,283/- रूपये, रजिस्टर, कैशबुक, तथा गोदाम की चाबिया रखकर रमन की मोटर साइकिल पर बैठकर अपने घर भगत सिंह नगर जा रहा था। जैसे ही हम अपनी मोटर साइकिल से पटरी रोड पर सद्गुरु किराना स्टोर के सामने पहुंचे तभी पीछे से एक मोटर साइकिल पर दो लड़के आये जिन्होने पीछे से हमारी मोटर साइकिल मे टक्कर मार दी जिससे हम लोग मोटर साइकिल सहित रोड़ पर गिर गये तभी टक्कर मारने वाली मोटर साइकिल पर पीछे बैठे लड़के ने उतरकर मेरा रुपयां से भरा बैग छीन लिया और वह मुझसे बैग को लूटकर अपने साथ चल रही एक अन्य मोटर साइकिल पर बैठ गया उसके बाद दोनों मोटर साइकिलों से तीनों लोग गोले के मंदिर तरफ भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना महाराजपुरा में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अप0क्र0 444/25 धारा 309(4) एवं 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्रीमती सुमन गुर्जर को थाना महाराजपुरा एवं क्राईम ब्रांच पुलिस की टीम बनाकर उक्त लूट के आरोपियों की पतारसी कर उन्हे शीध्र पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाराजपुरा निरी0 धर्मेन्द्र सिंह यादव एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमित शर्मा के द्वारा पुलिस की आधा दर्जन टीमों को उक्त प्रकरण में वांछित आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किये गये। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित कर उनके जाने का रूट मैप तैयार किया गया तथा फुटेज में दिख रहे आरोपियों की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये।
दौराने विवेचना आज दिनांक 07.09.2025 को पुलिस टीम को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना कारित करने वाले तीन आरोपी काले रंग की स्प्लेण्डर मोटर साइकिल लिए राधा स्वामी सत्संग के सामने भिण्ड रोड़ पर खड़े हुए हें सूचना पर पुलिस की टीमों को मुखबिर सूचना की तस्दीक बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही हेतु मौके पर भेजा गया। राधा स्वामी सत्संग के सामने पुलिस टीम को मुखबिर के बताये हुलिया के तीन संदिग्ध युवक एक काले रंग स्प्लेण्डर मोटर साइकिल लिये खड़े दिखे जिन्होने पुलिस को देखकर मौके से भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर तीनों को धरदबोचा।
पकड़े गये तीनों युवकों से नाम व पता पूछताछ करने पर एक ने रोहित उर्फ अक्की पुत्र राधा कृष्ण परिहार उम्र 20 साल निवासी ग्राम खुरैरी जिला ग्वालियर दूसरे ने रोहित परिहार पुत्र शालिग्राम परिहार उम्र 22 साल निवासी न्यू राम विहार कॉलोनी पिंटो पार्क जिला ग्वालियर तथा तीसरे ने पवन परिहार पुत्र शालिग्राम परिहार उम्र 22 साल निवासी न्यू राम विहार कॉलोनी पिंटो पार्क जिला ग्वालियर बताये। पकड़े गये संदिग्ध युवकों में रोहित परिहार एवं पवन परिहार भाई हैं। पकड़े गये संदिग्धों से उक्त लूट के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा पहले पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन गहनता से पूछताछ करने पर उनके द्वारा नमकीन कारोबारी के साथ लूट करना स्वीकार किया और उनके पास मिली स्प्लेण्डर मोटर साइकिल को उनके द्वारा घटना में प्रयुक्त होना बताया। पुलिस द्वारा पकड़े गये तीनों आरोपियों से लूट की रकम के संबंध में पूछताछ करने पर तीनों के हिस्से में आये 60 हजार रूपये बरामद किये गये। पकड़े गये आरोपियों ने बताया उन्हे रूपयो की जरूरत थी इसलिए लूट की घटना को अंजाम दिया था।
पकड़े गये आरोपियों से उक्त लूट की घटना में शामिल अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हमारे साथ अन्य लोग भी शामिल थे और उक्त लूट की घटना से पहले हम लोगों ने रैकी की थी। दिनांक 02.09.2025 की शाम को नकमीन कारोबारी रूपयों से भरा बैग लेकर अपने घर के लिये निकला तो हम लोगों ने उसे घेरकर लूट लिया था। पकड़े गये आरेपियों का फरार एक साथी तलविंदर पूर्व में नमकीन कारोबारी के यहां काम करता था जिसे बाद में नौकरी से निकाल दिया था उसके द्वारा ही लूट की योजना बनाई थी। थाना महाराजपुरा पुलिस द्वारा पकड़े गये तीनों आरोपियों को उक्त लूट के प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई रकम में से 60 हजार रूपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त स्प्लेण्डर मोटर साइकिल को जप्त किया गया है। पुलिस उक्त गिरफ्तार किये गये आरोपियों से लूटी गई शेष रकम तथा उनके अन्य साथियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर रही हैं।
बरामद मशरूकाः- लूटी गई रकम में से 60 हजार रुपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त एक काले रंग की स्प्लेंडर मोटर साइकिल को जप्त किया गया।