🔴 लुटेरों के पास से एक 315 बोर का कट्टा, एक जिंदा राउण्ड़, एक होंडा शाइन मोटर सायकिल, लंच बॉक्स, दुकान की चाबी और 12 हजार रूपये नगद जप्त किये।
🔴 आरोपियों को थाना महाराजपुरा के अलावा ग्वालियर जिले के थाना बहोड़ापुर, थाना पुरानी छावनी  में लूट व चोरी की घटनाऐं करना स्वीकार किया है।

ग्वालियर दिनांक 21.01.2026।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- फरियादी प्रदीप शर्मा निवासी शताब्दीपुरम ने थाना महाराजपुरा में रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 14.01.2026 की रात को वह मालनपुर से अपनी ऑटोमोबाइल्स की दुकान बंद कर स्कूटी से घर शताब्दीपुरम के लिये निकला था जैसे ही अमेठी यूनीवर्सिटी वाले मोड से आगे पहुंचा तभी पीछे से एक मोटर साइकिल पर दो लोग आये और टेकनपुर का रास्ता पूछा और रास्ता बताने के लिये अपनी स्कूटी धीमी की तो उन्होने मेरी स्कूटी से चाबी निकाल ली जब मैने अपनी स्कूटी रोकी तो उन दोनों लोगों ने मुझे कट्टा दिखाकर डरा धमकाकर मेरी जेब में रखा सेमसंग एस 23 मोबाइल एवं दुकान बिक्री के 32,000/- रुपये नगद निकाल लिये तथा मेरी स्कूटी मे आगे टंगा थैला भी ले लिया जिसमें मेरी दुकान की चाबी व मेरा लंच बॉक्स रखा था। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना महाराजपुरा में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अप0क्र0 35/26 धारा 309(2) एवं 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर (पूर्व) श्रीमती विदिता डागर(भापुसे) एवं अति. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर(पश्चिम/अपराध) श्रीमती सुमन गुर्जर को थाना महाराजपुरा एवं क्राईम ब्रांच पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर उक्त लूट के आरोपियों की पतारसी कर उन्हे शीध्र पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाराजपुरा निरी0 यशवंत गोयल एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमित शर्मा के द्वारा पुलिस की संयुक्त टीम को उक्त प्रकरण में वांछित आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही कैमरे चेक किये गये और आरोपियों की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये।

दौराने विवेचना आज दिनांक 21.01.2026 को पुलिस टीम को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना कारित करने वाले आरोपीगण कोई वारदात करने की नियत से लक्ष्मणगढ पुल मुरैना रोड़ पर एक बिना नम्बर की होंडा शाइन मोटर सायकिल खड़े हुए हैं। उक्त सूचना पर से पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर जाकर देखा तो मुखबिर के बताए हुलिआ के चार संदिग्ध व्यक्ति होंडा शाइन मोटर सायकिल लिए खड़े दिखे, जिन्होने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा चोरों संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में पहने ने अपना नाम राजा बेग, सोनू उर्फ इब्राहिम शाह, रिजवान साह, सलमान शाह बताया।

पकड़े गये चारों संदिग्धों से थाना महाराजपुरा की उक्त लूट की घटना के संबंध में गहनता से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया। जिस पर से पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का कट्टा, एक जिंदा राउण्ड़, एक होंडा शाइन मोटर सायकिल व फरियादी से लूटे गये लंच बॉक्स, दुकान की चाबी और 12 हजार रूपये नगद विधिवत जप्त किये गये।

पकड़े गये आरोपियों से लूटे गये शेष रकम के संबंध में पूछताछ करने पर खर्च होना बताया तथा उन्होने पूछताछ में थाना महाराजपुरा के अलावा ग्वालियर जिले के थाना बहोड़ापुर, थाना पुरानी छावनी  में लूट व चोरी की घटनाऐं करना स्वीकार किया है। पुलिस टीम द्वारा चारों आरोपियों को थाना महाराजपुरा के अपराध सदर में गिरफ्तार किया जाकर अन्य वारदातों व लूटा गया सेमसंग एस 23 मोबाइल के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

बरामद मशरूकाः- एक 315 बोर का कट्टा, एक जिंदा राउण्ड़, एक होंडा शाइन मोटर सायकिल, लंच बॉक्स, दुकान की चाबी और 12 हजार रूपये नगद जप्त किये गये।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content