🔴 जुआरियों से कुल 1,66,210- रुपये नगद, 52 ताश के पत्ते की 04 गड्डी को जप्त किया।

ग्वालियर। 05.08.2025। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में जुआरियों व सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम में दिनांक 04.08.2025 को थाना सिरोल पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रातंर्गत साक्षी पर्ल के फ्लैट न. 804 में कुछ लोग पैसों से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे रहे है हैं, उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर से अति0 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) ने थाना प्रभारी सिरोल को उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरोल निरी0 गोविंद बगौली के द्वारा थाना बल की टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु भेजा गया। पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताये स्थान साक्षी पर्ल फ्लैट न. 804 में पहुँचकर देखा तो फ्लैट के अन्दर 13 व्यक्ति पैसों से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे, जिन्हें घेराबन्दी कर पकड़ा एवं पूछताछ करने पर उन्होन नाम व पता क्रमशः 01. योगेश निवासी मोहनपुर ग्वालियर 02. अमित निवासी वार्ड क्र. 12 ग्वालियर रोड़ गोहद चौराहा भिण्ड 03. जितेन्द्र निवासी गोरमी रोड़ मेहगाँव जिला भिण्ड 04. राघवेन्द्र निवासी महलगाँव पहाड़ी राजीव आवास कालोनी ग्वालियर 05. पवन निवासी मिहोना भिण्ड 06. संजय निवासी त्यागी नगर मुरार 07. कमलेश निवासी सिरसौद थाना गोहद जिला भिण्ड 08. अतुल निवासी मिहोना जिला भिण्ड 09. विनोद निवासी गोहद जिला भिण्ड 10. अजय निवासी मिहोना जिला भिण्ड 11. अनुज निवासी मछण्ड थाना रौन जिला भिण्ड 12. सतेन्द्र निवासी गोहद चौराहा जिला भिण्ड 13. शिवम निवासी महलगाँव कर्मचारी आवास ग्वालियर बताय।

पकड़े गये 13 जुआरियों के सामने फड़ से कुल रकम 1,66,210/- रुपये एवं 52 ताश पत्तों की 04 गड्डी मिली, आरोपीगणों का उक्त कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से रकम 1,66,210/- रुपये तथा 52 ताश पत्तों की 04 गड्डी को विधिवत जप्त किया गया। मौके पर ही पकड़े गये जुआरी पुलिस को मुखबिरी देने के शक में एक दूसरे से विवाद करने लगे, जिन्हें मौके पर काफी समझाया, लेकिन नहीं माने एवं और अधिक उत्तेजित होकर मरने-मारने पर आमदा होने लगे, शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जुआरियों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत मौके पर विधिवत गिरफ्तार किया गया।

जप्त मशरूका : कुल 1,66,210- रुपये नगद, 52 ताश के पत्ते की 04 गड्डी को जप्त किया।

keyboard_arrow_up
Skip to content