ग्वालियर। दिनांक 04.08.2025 – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो, अवैध शराब की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में अति0 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हजीरा निरी0 शिवमंगल सिंह सेंगर के द्वारा थाना बल की टीम को अवैध शराब का व्यापार करने वालों खिलाफ कार्यवाही करने हेतु लगाया गया। दिनांक 03.08.2025 को थाना क्षेत्र भ्रमण के दौरान पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि असिस्टेंट लाईन पानी की टंकी के नीचे एक व्यक्ति बैठ कर अवैध शराब बैच रहा है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति पानी की टंकी के नीचे बनी सीडियों पर बैठा दिखाई दिया, जिसके पास में एक शराब की गत्ते वाली पेटी रखी हुई थी। उक्त व्यक्ति ने पुलिस टीम को अपनी ओर आता देखकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने स्वयं को पुरानी रेशममील हजीरा ग्वालियर का होना बताया। पकड़े गये व्यक्ति के पास रखी पेटी को खोलकर चेक किया तो उसमे देशी प्लेन शराब के 12 क्वाटर रखे हुए मिले। पकड़े गये व्यक्ति से शराब बेचने एवं अन्य शराब के बारे मे गहनता से पूछताछ की तो उसने पानी की टंकी के नीचे बने बोरिंग के टेंकनुमा गड्डे में अन्य शराब रखा होना बताया। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा गड्डे में चेक किया तो पत्थर के नीचे दो प्लास्टिक की बोरियां रखी हुई मिली, जिन्हे खोलकर देखा तो दोनों बोरियों में देशी शराब की 06 पेटियां रखी हुई मिली, सभी पेटियों में कुल 300 क्वाटर देशी प्लेन मदिरा के रखे हुए मिले। पकड़े गये आरोपी का यह कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय होने से उसके कब्जे से कुल 312 क्वाटर अवैध देशी प्लेन मदिरा कुल कीमती लगभग 21,840/- रुपये को विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ थाना हजीरा में आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अवैध शराब के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

keyboard_arrow_up
Skip to content