ग्वालियर। दिनांक 19.08.2025 – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर जिले में वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर वाहन चोरों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अति0 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री कृष्ण लालचंदानी,भापुसे द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चोरी गये वाहनों की बरामदगी कर चोरों को पकड़ने हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हजीरा निरी0 शिवमंगल सिंह सेंगर के द्वारा थाना बल की टीम को थाना क्षेत्र से चोरी गये वाहनों को बरामद कर वाहन चोरों को पकड़ने हेतु लगाया गया।
पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि थाना क्षेत्र से चोरी गयी सफेद रंग की एक्टिवा को लेकर चोर ट्रिपल आईटीएम के पीछे रोड़ पर आ रहा है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम ने ट्रिपल आईटीएम कॉलेज के पीछे रोड पर वाहन चेकिंग प्रारंभ की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर के बताये हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति बिना नंबर की सफेद रंग की एक्टिवा से आता हुआ दिखा, जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर रोक लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम दुर्गा प्रजापति पुत्र रामजीलाल प्रजापति उम्र 22 साल निवासी नारायण बिहार कॉलोनी गोले का मंदिर का होना बताया। पकड़े गये व्यक्ति के पास से मिली एक्टिवा के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा उक्त एक्टिवा को बिरलानगर पुल के ऊपर से एक महीने पहले चोरी करना बताया। उक्त एक्टिवा थाना हजीरा के अप.क्र. 256/25 धारा 303(2) बीएनएस का मशरुका होने से उसे आरोपी के कब्जे से विधिवत जप्त की गई। पकड़े गये आरोपी से अन्य वाहन चोरियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ करने पर उसके द्वारा जिला ग्वालियर तथा मुरैना के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 04 मोटर साईकिलें चोरी करना स्वीकार किया तथा जेसी मिल के खण्डर में चोरी की मोटर साईकिलों को रखना बताया। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा आरोपी की निशादेही पर जेसी मिल के खण्डर से 04 चोरी की मोटर सायकिलों को जप्त किया गया, जप्त की गई मोटर सायकिलों में से तीन हीरो स्पलेन्डर मोटर साईकिलों पर रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित नहीं है तथा एक मोटर साईकिल महिन्द्रा सेंचुरो पर रजि.क्र. एमपी 07-एमएस-7215 अंकित है। पकड़े गये वाहन चोर को थाना हजीरा के अप.क्र. 256/25 धारा 303(2) बीएनएस में गिरफ्तार किया जाकर जप्त वाहनों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
जप्त वाहनः- एक बिना नम्बर की एक्टिवा, तीन बिना नम्बर की हीरो स्पलेन्डर मोटर सायकिल व एक महिन्द्रा सेंचुरो मोटर सायकिल क्र0-एमपी 07-एमएस-7215 की जप्त।