🔴 आरोपियों की गिरफ्तार पर एसपी ग्वालियर द्वारा 02-02 हजार का इनाम घोषित किया था।

ग्वालियर दिनांक 07.09.2024। घटना का संक्षिप्त विवरण :- फरियादी सतीश शर्मा निवासी दवोहा थाना देहात जिला भिण्ड ने थाना महाराजपुरा पर रिपोर्ट लेख कराई थी कि उसकी लड़की सोनाली शर्मा उम्र 24 साल की शादी आदित्य शर्मा पुत्र राजेश शर्मा निवासी भगवान सिंह नगर,ग्वालियर के साथ दिनाक 18.02.2024 को हुई थी और शादी में 14 लाख 50 हजार रूपये नगद एव सामान दिया था। शादी के 6-7 माह बाद मेरी लड़की जब अपनी ससुराल से हमारे यहाँ आई तब उसने हमें बताया कि ससुराल में मेरी सास अनीता शर्मा, ससुर राजश शर्मा, पति आदित्य शर्मा एव ननद सपना शर्मा मुझे दहेज में बुलेट मोटर साइकिल और लाने की मांग करते हैं और मना करने पर मेरे साथ मारपीट की। तब मैने लड़की के सास, ससुर एव लडके आदित्य शर्मा से बात की तो कहने लगे कि शादी में बुलेट मोटर साईकल नहीं दी थी अब हमें दे दो तब मैने कहा जब मौका आयेगा तब तुम्हे बुलेट मोटर साईकल दे देंगे लेकिन वह लोग फिर भी नहीं माने और लगातार मेरी लड़की को दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहे।

दिनाक 19.07.2025 के शाम करीब 11.30 बजे मेरी लडकी सोनाली शर्मा का फोन आया तब उसने बताया कि मेरी सास ने मुझे कोलड्रिक में कोई जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया है और मुझे हॉस्पिटल में इलाज के लिए नहीं ले जा रहे है। तब मैंने अपने रिश्तेदार आकाश शर्मा को फोन करके बताया तब उसने ससुराल पहुंचकर सोनाली शर्मा के इलाज हेतु बोला। उसके बाद इन लोगों ने सोनाली को इलाज के लिए बिरला हॉस्पिटल में भर्ती कराया फिर हमने लडकी सोनाली शर्मा को सर गंगाराम हास्पिटल दिल्ली में भर्ती करा दिया है जहां उसका इलाज चल रहा है। फरियादी की रिपोर्ट पर से आरोपियों के खिलाफ अप0क्र0 373/25 धारा 85,123,115(2),3(5) बीएनएस तथा 3/4 दहेज प्रतिषेध अधि0 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

दौरान इलाज नवविवाहिता की मृत्यू हो जाने से प्रकरण में दहेज हत्या की धारा 80(2) बीएनएस की इजाफा की गई और उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तार पर दो-दो हजार का इनाम घोषित किया गया। सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के द्वारा उक्त प्रकरण की स्वयं विवेचना की जाकर पुलिस की टीम को उक्त प्रकरण में वांछित फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु लगाया गया।

दिनांक 07.09.2025 को सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण में फरार इनामी आरोपी भदरौली रोड घुरैया मार्केट के पास कहीं जाने की फिराक में खड़े हुए हैं। उक्त सूचना पर थाना महाराजपुरा पुलिस की टीम को मौके पर बुलाया और मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे तो दो व्यक्ति खड़े दिखे जिन्होने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम द्वारा दोनों को घेरकर पकड़ लिया। नाम व पता पूछने पर एक ने राजेश शर्मा पुत्र स्व0 श्री बाबूराम शर्मा उम्र 53 साल निवासी ग्राम गिंगरखी थाना मेहगांव जिला भिण्ड हाल भगवन सिंह नगर ग्वालियर तथा दूसरे ने आदित्या शर्मा पुत्र राजेश शर्मा उम्र 24 साल निवासी ग्राम गिंगरखी थाना मेहगांव जिला भिण्ड हाल भगवन सिंह नगर ग्वालियर को होना बताया। उक्त प्रकरण के संबंध में पूछताछ करने पर दोनों ने अपराध करना स्वीकार किया। उसके बाद दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 02-02 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

keyboard_arrow_up
Skip to content