🔴 केंद्रीय जेल ग्वालियर में कैदियों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया एवं उन्हें नशे से हमेशा दूर रहने की प्रेरणा दी।
🔴 जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया।
🔴 जिले के समस्त थानों में चलाया गया नशा मुक्ति जागरूकता के तहत हस्ताक्षर अभियान और लोगां ने हस्ताक्षर कर लिया नशा मुक्ति का लिया संकल्प।
ग्वालियरः 27.07.2025- मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार संपूर्ण मध्यप्रदेश में दिनांक 15.07.2025 से 30.07.2025 तक 15 दिवसीय “नशे से दूरी है जरूरी“ जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत आज दिनांक 27.07.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) के मार्गदर्शन में जिले के थाना क्षेत्रों में जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया और नशा मुक्ति जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।
मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “नशे से दूरी है ज़रूरी“ अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 27.07.2025 को अति. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) ने केंद्रीय जेल ग्वालियर में आयोजित नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम में कैदियों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया एवं उन्हें नशे से हमेशा दूर रहने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) ने अपने संबोधन में कैदियों को नशे से होने वाले सामाजिक, मानसिक एवं शारीरिक नुकसान की जानकारी देते हुए बताया गया कि किसी भी प्रकार का नशा, व्यक्ति को अपराध की ओर धकेलता है और परिवार एवं समाज दोनों पर बुरा प्रभाव डालता है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सभी बंदियों से अपील की कि वह जेल से रिहा होने के पश्चात नशामुक्त जीवन अपनाकर एक अच्छा नागरिक बनें। इस अवसर पर उन्होंने बंदियों से कहा कि आप सभी ने भूतकाल में जो भी किया हो, वह अतीत है, लेकिन अब आपके पास भविष्य को सुधारने का अवसर है। जेल से रिहा होने के बाद एक नई शुरुआत करें और नशे से दूर रहें और समाज में एक ईमानदार और जिम्मेदार नागरिक के रूप में लौटें।
कार्यक्रम में उपस्थित सीएसपी ग्वालियर श्री कृष्णपाल सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल कानून का पालन कराना नहीं है, बल्कि आपको सही मार्ग दिखाकर एक बेहतर जीवन की ओर प्रेरित करना भी है। यदि आप आज संकल्प लें कि नशे को हमेशा के लिए त्याग देंगे, तो यह संकल्प आपकी जिंदगी की सबसे बड़ी जीत होगी। नशा केवल शरीर को नहीं, इंसान की सोच और आत्मा को भी अंदर से खोखला कर देता है। यह व्यक्ति को अपराध की ओर धकेलता है, परिवार को तोड़ता है और समाज में अराजकता फैलाता है, इसलिए आप सभी ‘‘नशे से दूरी है जरूरी’’ का अनुसरण अवश्य ही करें।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित बंदियों को नशे से दूरी रखने की शपथ भी दिलाई गई और उपस्थित बंदियों द्वारा नशा मुक्ति हस्ताक्षर अभियान में भाग लेकर नशे से दूर रहने का संकल्प लेकर व्हाइट बोर्ड पर अपने-अपने हस्ताक्षर किए।
केन्द्रीय जेल में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय जेल अधीक्षक श्री विदित सिरवैया, सीएसपी ग्वालियर श्री कृष्णपाल सिंह, रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह एवं थाना प्रभारी बहोड़ापुर श्री जितेंद्र तोमर, सहायक जेल अधीक्षक नीरज कुमार, प्रवीण त्रिपाठी, विपिन दंडोतिया एवं जेल स्टाफ तथा केन्द्रीय जेल में निरूद्ध 500 से अधिक बंदी उपस्थित रहे।
थाना हस्तिनापुर क्षेत्र में आज दिनांक 27.07.2025 को बालिका छात्रावास हस्तिनापुर में विद्यार्थियों एवं उपस्थित स्टाफ को ‘‘नशे से दूरी है जरूरी’’ अभियान के अंतर्गत जानकारी दी गई, एवं उन्हे जागरूकता संबंधी वीडियो भी दिखाए गये। इस अवसर पर एसडीओपी बेहट श्री मनीष यादव द्वारा उपस्थित छात्राओं को नशा मुक्त मध्य प्रदेश के अंतर्गत शपथ दिलाई गई एवं नशा मुक्ति संबंधी स्लोगन भी बताए गए तथा नशामुक्ति “हस्ताक्षर अभियान“ के तहत हस्ताक्षर कराये गये। उक्त कार्यक्रम में एसडीओपी बेहट श्री मनीष यादव के साथ थाना प्रभारी हस्तिनापुर उनि0 राजकुमार सिंह राजावत एवं थाना स्टाफ उपस्थित रहा।
थाना पिछोर में पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे अभियान नशे से दूरी है जरूरी के तहत आज थाना प्रभारी पिछोर निरी बलविन्दर ढिल्लन द्वारा पुलिस स्टाफ के साथ ग्राम बाबूपुर फैक्ट्री में जाकर मजदूर वर्ग एवं अन्य लोगों को नशे से दूर रहने हेतु जागरूक किया गया एवं शपथ ग्रहण कराई गई। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए बताया कि, नशा न केवल शारीरिक बल्कि आर्थिक, सामाजिक व मानसिक हानि भी पहुंचाता है, इसलिये इससे हमेशा दूर रहे व अपने परिजन व दोस्तों को भी इससे बचकर रहने के लिये प्रेरित करें, उक्त कार्यक्रम में निरी बलविन्दर ढिल्लन एवं थाना स्टाफ उपस्थित रहा।
थाना विश्वविद्यालय में “नशे से दूरी है जरूरी “ जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत जीवाजी विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट छात्रावास में छात्रों को नशे के संबंध में जागरूक किया गया, हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया, एवं नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई गई तथा कैप बांटी गई, उक्त कार्यक्रम में उप निरीक्षक शिखा दंडोतिया एवं थाना स्टॉफ एवं छात्रावास स्टाफ उपस्थित रहा।
थाना मुरार में अनुसूचित जाति छात्रावास सीपी कॉलोनी में पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे “नशे से दूरी, है जरूरी“अभियान के तहत छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया एवं नशे के आदी लोगों के उपचार हेतु हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई। उपस्थित छात्र एवं स्टाफ को नशे से दूर रहने के लिए शपथ दिलाई गई। उक्त कार्यक्रम में निरी0 मैना पटेल एवं थाना स्टाफ उपस्थित रहा।
थाना हजीरा क्षेत्र में चौहान क्रेन सर्विस के वर्क शॉप मे नशा मुक्ति हेतु जन सहयोग जन कल्याण बहुउद्देशीय समिति ग्वालियर के साथ मिलकर हेल्पलाइन नंबर के संबंध में जानकारी दी गई,नशा मुक्ति हेतु जागरूक कर सभी लोगों को नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई गई उक्त कार्यक्रम में निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर एवं स्टाफ उपस्थित रहा।
थाना झांसी रोड में शासकीय महाविद्यालय बालक छात्रावास श्री राम कॉलोनी ग्वालियर में जाकर नशा मुक्ति हेतु छात्रों को जागरूक किया गया। एवं नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया एवं नशा मुक्ति हेतु उठाए जाने वाले आवश्यक कदम के बारे में बताया छात्रों को हेल्पलाइन नंबर नोट कराई, एवं नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई उक्त कार्यक्रम में उनि0 रूबी भार्गव एवं थाना स्टाफ उपस्थित रहा।
थाना अजाक ने पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे “नशे से दूरी, है जरूरी“अभियान के तहत तक्षशिला इंडस्ट्री में मजदूरों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया एवं नशे के आदी लोगों के उपचार हेतु हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई। उपस्थित मजदूरों एवं स्टाफ को नशे से दूर रहने के लिए शपथ दिलाई गई। उक्त कार्यक्रम में निरीक्षक अनीता गुर्जर एवं थाना स्टाफ उपस्थित रहा।
थाना महिला थाना पड़ाव द्वारा क्षेत्र में प्रजापति छात्रावास में पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे “नशे से दूरी, है जरूरी“अभियान के तहत मजदूरों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया एवं नशे के आदी लोगों के उपचार हेतु हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई। उपस्थित मजदूरों एवं स्टाफ को नशे से दूर रहने के लिए शपथ दिलाई गई। उक्त कार्यक्रम में रशमी भदौरिया एवं थाना स्टाफ उपस्थित रहा।
थाना माधौगंज के तिलक नगर क्षेत्र में नेताजी सुभाष चंद्र बोस शासकीय आवासीय बालक छात्रावास में बालकों व उनके स्टाफ को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई वह कार्यक्रम में क्षेत्र के लोग शामिल हुए। इसी प्रकार जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गये।