🔴 आरोपी के खिलाफ पूर्व से थाना हजीरा व थाना मुरार में ठगी व छीनाझपटी के प्रकरण पंजीबद्ध हैं।

ग्वालियर। दिनांक 05.08.2025 –
घटना का संक्षिप्त विवरण :- फरियादी अंकित यादव निवासी ग्राम सैयार थाना प्रेमनगर जिला झाँसी (उ.प्र) ने थाना कम्पू में रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 22.07.2025 को उसकी माताजी एक हजार बेड अस्पताल कम्पू में ईलाजरत हैं, वह उनके लिये फल एवं जूस लेने के लिये हॉकी स्टेडियम के बाहर लगे ठेले पर लेने गया था, जैसे ही उसने अपनी जेब से पैसे देने के लिए 50,000 रुपये निकाले तो मोटर साईकिल पर सवार अज्ञात दो व्यक्तियों द्वारा झपट्टा मारकर उसके हाथ से पैसे छीनकर भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना कम्पू में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अप.क्र-274/25 धारा-304(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री कृष्ण लालचंदानी,भापुसे को थाना कम्पू की पुलिस टीम से उक्त प्रकरण में वांछित आरोपियों की पतारसी कर पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी इंदरगंज श्री रोबिन जैन के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कम्पू निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार के द्वारा थाना कम्पू की टीम को उक्त प्रकरण में वांछित आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया।

दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास एवं गली मोहल्लों के लगभग 200 कैमरों की फुटेज चेक किये गये। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज एवं तकनीकी सहायता के आधार पर उक्त प्रकरण में एक संदेही को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में संदेही ने स्वयं को आगरा (उ.प्र) हाल मयूर विहार दिल्ली का होना बताया। पकड़े गये संदेही से उक्त प्रकरण के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर 1000 बिस्तर पर हॉस्पीटल के पास घटना घटित करना स्वीकार किया। पकड़े गये आरोपी से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ करने पर उसने बताया कि हम लोग लंबे समय से लक्ष्मी होटल पड़ाव में ठहरते हैं व ग्वालियर में घूम फिरकर भीड-भाड वाली जगह देखकर सीधे साधे लोगों को बहला फुसलाकर व इनाम आदि का प्रलोभन देकर ठगी व छीना-झपटी करके वापस चले जाते हैं। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी थाना हजीरा व थाना मुरार में ठगी व छीनाझपटी के प्रकरण पंजीबद्ध हैं। पकड़े गये आरोपी को थाना कम्पू के अप.क्र-274/25 धारा-304(2) बीएनएस के प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपी से झपट्टा मारकर छीनी गई रकम व उसके अन्य साथियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

keyboard_arrow_up
Skip to content