🔴 पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में पांच आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है और इनामी फरारी मुख्य आरोपी को कल रात में झांसीरोड बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया।

ग्वालियर दिनांक 18.12.2024। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश पर जिले में फरारी इनामी बदमाशों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही के दौरान दिनांक 17.12.2024 को थाना झांसीरोड पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना झांसीरोड के अपराध क्र. 315/24 धारा 106(1),281,125(ए) बीएनएस इजाफा धारा 103(1),61(2),299,240 बीएनएस एवं 3(2)(व्ही) एससी/एसटी एक्ट के अपराध में फरार दस हजार का इनामी आरोपी झांसीरोड स्थित बस स्टेण्ड के पास देखा गया हैं। उक्त सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) को थाना झांसीरोड पुलिस की टीम बनाकर मुखबिर सूचना की तस्दीक कर फरार इनामी आरोपी को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के उक्त निर्देश के परिपालन में सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी झांसीरोड निरीक्षक मंगल सिंह पपोला के नेतृत्व में दिनांक 17.12.2024 को पुलिस की एक टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस की टीम को झांसीरोड बस स्टेण्ड के पास मुखबिर के बताये हुलिया का एक संदिग्ध खड़ा दिखा जिसने पुलिस टीम को देखकर मौके से भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की उसे धरदबोचा। पूछताछ में उसने स्वयं को ग्राम कुम्हेरी थाना बागचीनी जिला मुरैना का रहने वाला बताया। पकड़े गये आरोपी से उक्त अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा घटना में मुख्य रूप से शामिल होना बताया। थाना झांसीरोड पुलिस द्वारा आरोपी को अपराध क्र. 315/24 धारा 106(1), 281, 125(ए) बीएनएस इजाफा धारा 103(1),61(2),299,240 बीएनएस एवं 3(2)(व्ही) एससी/एसटी एक्ट में विधिवत गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।

उक्त घटना की विवेचना के दौरान पुलिस को घटना संदिग्ध प्रतीत हुई थी जिस पर से फरियादी से गहनता से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी पत्नी की सड़क हादसे में मृत्यू करने की साजिश रची थी। जिस पर से थाना झांसीरोड पुलिस द्वारा मृतिका के फरियादी पति सहित पांच आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उक्त प्रकरण में आज गिरफ्तार मुख्य आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार किया गया।

ज्ञात हो कि फरियादी निवासी ग्राम हड़वांशी थाना बागचीनी जिला मुरैना ने अपने चचेरे भाई आलोक शर्मा के साथ थाना झांसीरोड पर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह कल दिनांक 13.05.2024 को शाम करीब 07.30 बजे वह अपनी पत्नी दुर्गावती भारद्वाज, साला संदेश कोटिया, गोलू शर्मा जौरासी मंदिर से दर्शन करके तानसेन नगर आ रहे थे। मेरा साला संदेश कोटिया मोटरसाइकिल चला रहा था एवं मेरी पत्नी दुर्गावती उम्र 27 साल पीछे बैठी थी तथा मैं और गोलू शर्मा दूसरी मोटरसाइकिल से आ रहे थे जिसे गोलू चला रहा था। जैसे ही हम सिकरौदा चौराहे से निकलकर गार्डन सिटी कोलोनी के पास आये तभी एक सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी07-सीबी-7974 के चालक ने अपनी कार से जिस मोटरसाइकिल को मेरा साला चला रहा था, उसमें पीछे से टक्कर मार दी जिससे मेरा साला संदेश कोटिया एवं मेरी पत्नी मोटरसाइकिल सहित गिर गयी एवं मेरी पत्नी दुर्गावती एवं साला संदेश कोटिया घायल हो गये, उसके बाद मैने अपनी पत्नी व साले को जेएएच अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मेरी पत्नी दुर्गावती भारद्वाज की मृत्यु हो गयी। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना झांसीरोड में अप0क्र0 315/24 धारा 106(1),281,125(ए) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content