🔴 पकड़े गये तस्करों के पास से 32 बोर की 03 पिस्टल मय 04 जिंदा राउण्ड, 315 बोर का एक कट्टा मय 20 जिंदा राउण्ड एवं अपाचे मोटरसाइकिल कुल मशरूका कीमती लगभग 03 लाख 20 हजार रूपये का किया जप्त।
ग्वालियर। 24.10.2024 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त व रखने वालों तथा आदतन अपराधियों के विरूद्ध जिले में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच ग्वालियर को जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जिसका नाम विपेन्द्र सिकरवार है अपने दो साथियों के साथ हथियार तस्करी हेतु ग्वालियर झॉसी बायपास सूरों बेहटा पुल के पास आने वाला है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी,भापुसे को क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर उक्त हथियार तस्करों के खिलाफ कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता,भापुसे एवं डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अजय सिंह पंवार के द्वारा क्राईम ब्रांच टीम को ग्वालियर झांसी बायपास सूरों बेहटा पुल के पास कार्यवाही हेतु भेजा गया। क्राईम ब्रांच टीम जब ग्वालियर झांसी बायपास सूरों बेहटा पुल के पास पहुंची तो वहां तीन व्यक्ति मुखबिर के बताये हुलिये के एक अपाचे मोटर साइकिल के पास खड़े दिखे। उक्त तीनोें व्यक्तियों ने क्राईम ब्रांच टीम को देखकर दौड़कर भागने का प्रयास किया, भाग रहे तीनों व्यक्तियों को पुलिस बल की मदद से घेरकर पकड़ा गया। पकड़े गये तीनों व्यक्तियों से नाम पूछा तो उन्होने अ पने नाम विपेन्द्र सिकरवार, रामू कुशवाह, लवकुश कुशवाह बताया। पकड़े गये तीनों व्यक्तियों की तलाशी लेने पर पहले व्यक्ति विपेन्द्र सिकरवार के जेब से 32 बोर के दो जिंदा राउण्ड एवं उसके पीठ पर नीले-हरे रंग का पिटू बैग को चेक करने पर बैग के अंदर 32 बोर की 02 देशी पिस्टल मय दो मैगजीन, दूसरे व्यक्ति रामू कुशवाह के पास से 32 बोर की एक देशी पिस्टल मय मैगजीन मिली तथा जेब से 32 बोर के दो जिंदा राउण्ड, एक अपाचे मोटर साइकिल एवं तीसरे व्यक्ति लवकुश कुशवाह के पास से एक 315 बोर का देशी कट्टा तथा जेब से 315 बोर के 20 जिंदा राउण्ड मिले। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के पास मिले कुल 32 बोर की 03 पिस्टल, 315 बोर का एक कट्टा, 315 बोर के 20 राउंड, 32 बोर के 04 जिंदा राउंड एवं अपाचे मोटर सायकिल कुल कीमती 03 लाख 20 हजार रूपये का माल विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये तीनों हथियार तस्करों के खिलाफ क्राइम ब्रांच ग्वालियर में अप0क्र0- 87/24 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। क्राइम ब्रांच ग्वालियर द्वारा पकड़े गये तीनों तस्करों से अवैध हथियारों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार तस्कर:
1. विपेन्द्र सिकरवार पुत्र वीर सिंह सिकरवार निवासी ग्राम खैरोली थाना अमायन जिला भिण्ड।
2. रामू कुशवाह पुत्र मोहरसिंह कुशवाह निवासी ग्राम सिकाटा थाना उमरी जिला भिण्ड।
3. लवकुश कुशवाह पुत्र राकेश सिंह कुशवाह निवासी ग्राम पचेरा थाना मेहगांव जिला भिण्ड हाल शास्त्री नगर बी ब्लक ग्वालियर रोड भिण्ड।
जप्त हथियार: 32 बोर की 03 पिस्टल मय 04 जिंदा राउण्ड, 315 बोर का एक कट्टा मय 20 जिंदा राउण्ड, अपाचे मोटरसाइकिल, कुल मशरूका कीमती लगभग 03 लाख 20 हजार रूपये।