ग्वालियर 18.05.2025 । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश पर जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार तथा अवैध शराब की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 18.08.2025 को जरिये मुखबिर सूचना मिली की एक हरे रंग के ऑटो क्रमांक एमपी07-आर-6665 से नाका चन्द्रवदनी की तरफ से अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर से अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) द्वारा क्राईम ब्रांच एवं थाना झांसीरोड पुलिस को संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों परिपालन में डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार एवं सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमित शर्मा एवं थाना प्रभारी झांसीरोड अवधेश सिंह कुशवाह के द्वार क्राईम ब्रांच व थाना बल की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये अनुसार कार्यवाही करने हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा विक्की फैक्ट्री की तरफ से आने वाले मार्ग पर शिवपुरी लिंक रोड पर केदारपुर की तरफ जाने वाले रास्ते के आगे चेकिंग लगाई गई, कुछ समय बाद एक हरे रंग का एक ऑटो आता दिखा जिसने पुलिस की चेकिंग देखते ही ऑटो केदारपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर लेकर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा पीछाकर ऑटो को रोक लिया और चालक से पूछताछ करने पर उसने निवासी मेजर कालौनी गदाईपुरा हजीरा ग्वालियर का होना बताया।

पुलिस टीम द्वारा ऑटो की तलाशी ली गई तो उसमें देशी प्लेन शराब की पेटियां तथा कुछ पेटियों मे बियर भरी हुई थी। ऑटो से पेटी उतरवाकर चेक की गई तो सात पेटी देशी प्लेन मदिरा की जिनमे प्रत्येक पेटी मे 50-50 क्वाटर कुल 350 क्वाटर भरे पाये गये, तथा तीन पेटी ब्लैक फोर्ट बियर की जिसकी प्रत्येक पेटी में 24-24 कैन कुल 72 कैन बियर की एवं एक पेटी बोल्ट बियर की जिसमे 24 कैन बियर के भरे पाये गये। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत दण्डनीय पाया जाने से अवैध रूप से ऑटो में परिवाहन की जा रही अवैध शराब एवं ऑटो को क्रमांक एमपी07-आर-6665 को जप्त कर ऑटो चालक को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

जप्त मशरूका:- अवैध देशी प्लेन शराब की 07 पेटी, ब्लैक फोर्ट बियर कैन की 03 पेटी, बोल्ट बियर कैन की 01 पेटी कीमती लगभग 36,960/- रूपये एवं एक ऑटो क्र. एमपी07-आर-6665 कुल जप्त मशरूका कीमती 1,36,960/- रूपये।

keyboard_arrow_up
Skip to content