🔴 18 पेटी देशी प्लेन शराब, 02 पेटी देशी मसाला शराब एवं एक पेटी ब्लैक फोर्ट वियर और होंडा सिटी कार को जप्त किया गया।
ग्वालियर। दिनांक 24.07.2025 – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो, अवैध शराब की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 24.07.2025 को थाना बिलौआ पुसिल को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग एक होण्डा सिटी कार जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक एमपी-20-सीए-4345 में अवैध शराब लेकर ग्वालियर से डबरा तरफ जा रहे हैं। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से अति0 पुलिस अधीक्षक शहर(पश्चिम) श्रीमती सुमन गुर्जर द्वारा थाना बिलौआ पुलिस टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में डीएसपी ग्रामीण श्री चंद्रभान सिंह चढार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिलौआ निरीक्षक इला टण्डन के द्वारा जौरासी चौकी प्रभारी उनि0 पूनम कटारे के नेतृत्व में पुलिस टीम को कार्यवाही करने हेतु भेजा गया। पुलिस टीम जौरासी मंदिर मोड ग्वालियर-डबरा हाईवे पर पहुँची तभी होण्डा सिटी कार क्रमांक एमपी-20-सीए-4345 ग्वालियर तरफ से आते हुई दिखी, जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर रोक लिया गया। कार में पुलिस टीम को दो व्यक्ति बैठे हुए मिले जिनसे नाम पता पूछने पर ड्रायवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने स्वयं को गोसपुरा नम्बर 01 हजीरा ग्वालियर एवं ड्राईवर के बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने सुभाषपुरा हजीरा ग्वालियर का होना बताया। उक्त कार को चेक किया तो कार की डिग्गी में 18 पेटी देशी प्लेन शराब, 02 पेटी देशी मसाला शराब एवं एक पेटी ब्लैक फोर्ट वियर कुल कीमती लगभग 76,600/- रूपये की रखी हुई मिली। पकड़े गये दोनों व्यक्तियों से उक्त शराब के संबंध में बैध लायसेंस मांगा गया तो उनके द्वारा लायसेंस नही होना बताया गया। उक्त आरोपीगण का यह कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से 18 पेटी देशी प्लेन शराब, 02 पेटी देशी मसाला शराब एवं एक पेटी ब्लैक फोर्ट वियर एवं एक होण्डा सिटी कार क्रमांक एमपी-20-सीए-4345 को विधिवत जप्त किया गया। पकडे गये दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना बिलौआ में अप0क्र0-98/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों से अवैध शराब के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
जप्त शराबः- 18 पेटी देशी प्लेन शराब, 02 पेटी देशी मसाला शराब एवं एक पेटी ब्लैक फोर्ट वियर कुल कीमती लगभग 76,600/- रूपये व होण्डा सिटी कार क्रमांक एमपी-20-सीए-4345 को जप्त किया गया।