# दोनों आरोपी थाना सरायछोला के हत्या के मामले में घटना दिनांक से ही फरार चल रहे थे।
# बदमाशों के पास से दो 315 बोर के कट्टे मय 08 जिंदा राउण्ड, एक अपाचे मोटर सायकिल एवं दो बाइक का ताला तोड़ने वाले औजार जप्त किये।

 

ग्वालियर। 14.03.2023 – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले के थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा चैकिंग प्वाइंट बनाकर वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही है। दिनांक 13.03.2023 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि गोपालपुरा तिराहा, हाईवे बाइपास के पास दो संदिग्ध व्यक्ति हथियार लिए हुए अपाचे मोटर सायकिल पर सवार होकर किसी गंभीर बारदात को अंजाम देने की नियत से खड़े हैं। उक्त सूचना पर एसपी ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर शहर(मध्य) श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे को थाना पुरानी छावनी पुलिस बल से मुखबिर सूचना की तस्दीक करते हुए कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया ।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो के परिपालन में सीएसपी महाराजपुरा श्री रवि भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पुरानी छावनी निरीक्षक मिर्जा आसिफ बेग के द्वारा थाना पुरानी छावनी पुलिस की टीम को उक्त मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही हेतु लगाया गया। पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान गोपालपुरा तिराहा पर पहुंची तो वहां उन्हें दो संदिग्ध व्यक्ति बिना नम्बर की अपाचे मोटर सायकिल पर बैठे दिखाई दिये। उन्होंने पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख मौके से मोटर सायकिल सहित भागने का प्रयास किया। जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये दोनों संदिग्धों की तलाशी लेने पर एक संदिग्ध के पास से एक लोडेड 315 बोर का देशी कट्टा तथा तीन जिंदा राउण्ड, मोटर सायकिल का ताला तोड़ने वाला औजार, व अपाचे मोटर सायकिल को जप्त किया गया। दूसरे संदिग्ध की तलाशी लेने पर उसके पास से एक लोडेड 315 बोर का देशी कट्टा तथा तीन जिंदा राउण्ड, मोटर सायकिल का ताला तोड़ने वाला औजार जप्त किये गये। संदिग्धों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त दोनों ग्राम तिलोंदा थाना सरायछोला जिला मुरैना के रहने वाले हैं तथा उनके द्वारा बिना नम्बर की अपाचे मोटर सायकिल चोरी किया जाकर उसे बैचने के लिए लेकर आना बताया गया। पकड़े गये बदमाशों से पूछताछ में पुलिस को ज्ञात हुआ कि उनके द्वारा विगत दिनों थाना पुरानी छावनी क्षेत्र में लूट का असफल प्रयास किया गया था, उसके बाद यह दोनों पुनः कल दिनांक 13.03.2023 को लूट की घटना को अंजाम देने की नियत से हथियारबंद होकर आये थे। पकड़े गये दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना पुरानी छावनी में अप0क्र0 108/23 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट एवं 411,413 भादवि का प्रकरण कायम किया गया। पकड़े गये दोनों आरोपियों के संबंध में जानकारी लेने पर पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि उक्त दोनों आरोपी थाना सरायछोला के हत्या व हत्या का प्रयास के मामले में घटना दिनांक से ही फरार चल रहे थे साथ ही इनके विरूद्ध थाना सरायछोला में हत्या के अलावा दो मारपीट के प्रकरण भी पंजीबद्ध हैं। थाना पुरानी छावनी पुलिस द्वारा पकड़े गये दोनों आरोपियों के संबंध में थाना सरायछोला पुलिस को सूचित कर दिया गया है। पुलिस द्वारा पकड़े गये दोनों आरेापियों से लूट व वाहन चोरी की अन्य बारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

बरामद मशरूका:- दो 315 बोर के कट्टे मय 08 जिंदा राउण्ड, एक अपाचे मोटर सायकिल एवं दो मोटर सायकिल का ताला तोड़ने वाले औजार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *