🔴 उक्त प्रकरण में फरार दो इनामी आरोपी नरसिंह चौहान एवं सुन्दरम् दुबे को पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

ग्वालियर दिनांक 07.06.2024। दिनांक 10/11.05.2024 की दरमियानी रात पटेल नगर स्थित द वैली व्यू होटल में पीताम्बरा कॉलोनी यादव धर्मकांटा निवासी सूरज लोधी की सगाई का कार्यक्रम आयोजित हो रहा था। इसी बीच होटल में ठहरे विशाल कांकर, सुंदरम दुबे, नरसिंह चौहान, अभय राणा और कौशल शर्मा से विवाद हो गया था। विवाद के बाद आरोपियों ने सुरज पाल व उसके मामा कदम सिंह लोधी की मारपीट कर गोली मार दी थी, जिसमें फरियादी के मामा कदम सिंह घायल हो गये थे। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से आरोपी फरार थे। आरोपियों के खिलाफ थाना विश्वविद्यालय में हत्या के प्रयास का मामला अप0क्र0 161/24 धारा 307,323,294,34 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा उक्त प्रकरण में वांछित सभी आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार का इनाम घोषित कर क्राईम ब्रांच व थाना विश्वविद्यालय पुलिस की टीमों को फरार आरोपियों को पकड़ने हेतु लगाया गया। दिनांक 06.06.2204 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण में फरार एक इनामी आरोपी नोएडा तथा दूसरा जौरा खुर्द जिला मुरैना में फरारी काट रहे हैं। मुखबिर सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री षियाज़ के.एम.(भापुसे) को क्राईम ब्रांच व थाना विश्वविद्यालय पुलिस की टीमें बनाकर फरार इनामी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।

 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एएसपी क्राइम श्री आयुष गुप्ता(भापुसे) एवं डीएसपी क्राइम श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार एवं सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरीक्षक अजय पंवार द्वारा क्राईम ब्रांच की दो टीमों को फरार इनामी आरोपियों को पकड़ने हेतु नोएडा व जौरा जिला मुरैना भेजा गया। क्राईम ब्रांच टीम द्वारा जौरा खुर्द जिला मुरैना में आरोपी के संभावित छिपने के ठिकानों पर तलाश की गई, तलाशी के दौरान पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहायता के आधार उक्त प्रकरण में फरार एक इनामी आरोपी कौशल शर्मा पुत्र मनोज शर्मा निवासी खेरिया थाना गोहद हाल डीडी नगर ग्वालियर को पकड़ लिया गया। जिसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर घटना कारित करना बताया। पकड़े गये आरोपी की गिरफ्तार पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

क्राईम ब्रांच व थाना विश्वविद्यालय पुलिस की दूसरी टीम मुखबिर सूचना के आधार पर नोएडा(उ.प्र.) पहुंची, जहां पर थाना विश्वविद्यालय के उक्त प्रकरण में फरार इनामी आरोपी की तलाश की गई। पुलिस टीम को नोएडा सेक्टर-15(उ.प्र.) में उक्त प्रकरण का आरोपी मिला गया जिसने पुलिस टीम को देखकर मौके से भागने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर पकड़े गये आरोपी ने अपना नाम विशाल कांकर पुत्र उमेश कांकर निवासी वार्ड नम्बर 10 बड़ा बाजार गोहद जिला भिण्ड का होना बताया। पकड़े गये आरोपी से थाना विश्वविद्यालय के उक्त अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर उसने जुर्म करना स्वीकार किया।

क्राईम ब्रांच द्वारा द्वारा पकड़े गये दोनों इनामी आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना विश्वविद्यालय पुलिस के सुपुर्द किया गया। पकड़े गये उक्त दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 10-10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रकरण में फरार दो इनामी अरोपी नरसिंह चौहान निवासी शिकोहाबाद (उ.प्र.) हाल निवासी शताब्दीपुरम एवं सुन्दरम् दुबे निवासी ग्राम इटौंद जिला दतिया को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उक्त प्रकरण का नामजद आरोपी अभय राणा निवासी ग्राम चुरली, टेकनपुर जिला ग्वालियर घटना दिनांक से ही फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा उसके छिपने के ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है, जिसे पुलिस द्वारा शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना में अन्य अज्ञात दो आरोपियों तथा फुटेज में आये अन्य आरोपियों के संबंध में गिरफ्तार शुदा आरोपियों से पूछताछ की जाकर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।

keyboard_arrow_up
Skip to content