🔴 पकड़े गये आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 32 बोर की पिस्टल मय 04 राउण्ड, 9 एमएम की एक पिस्टल मय 06 जिंदा राउण्ड, 315 बोर का देशी कट्टा मय 03 जिंदा राउण्ड व चले हुये दो खाली खोखे किये जप्त।

ग्वालियर दिनांक 04.01.2025। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश पर जिले में फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में ग्वालियर पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना मुरार व चीनोर क्षेत्रातंर्गत फायरिंग करने की घटना में शामिल फरार तीन आरोपी बडागांव चौराहे के पास देखे गये है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी,(भापुसे), अति. पुलिस अधीक्षक (मध्य) श्री अखिलेश रैनवाल, अति0 पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री निरंजन शर्मा को क्राइम ब्रांच व थाना मुरार, बेहट, चीनोर के पुलिस बल की संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर उक्त आरोपियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता(भापुसे), डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार एवं सीएसपी मुरार श्री राजीव जंगले, एसडीओपी बेहट श्री संतोष कुमार पटेल, एसडीओपी भितरवार जितेन्द्र नगाइच के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक हितेन्द्र सिंह राठौर, थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मदन मोहन मालवीय, थाना प्रभारी बेहट निरी0 अजय सिंह पंवार एवं इंचार्ज थाना प्रभारी चीनोर सउनि0 बनवारी लाल शर्मा के द्वारा थाना क्राइम ब्रांच, मुरार, चीनोर, बेहट के पुलिस बल की संयुक्त टीम को मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु भेजा गया। पुलिस टीम को बडागांव चौराहा के पास मोहनपुर पर मुखबिर के बताये हुलिये टीम तीन संदिग्ध व्यक्ति मिले जिन्होने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा तीनों संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये संदिग्धों से नाम पता पूछने पर पहले ने स्वयं को ग्राम कैमपुरा थाना बिजौली जिला ग्वालियर दूसरे ने ग्राम उझावल थाना मौ, जिला भिंड व तीसरे ने ग्राम उर्वा थाना घाटीगांव जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। पकड़े गये तीनों संदिग्धों से थाना मुरार व चीनोर के अपराध सदर में गहनता से पूछताछ की गई तो ग्राम कैमपुरा, बिजौली निवासी (मुख्य आरोपी) ने बताया कि उसका आजाद नगर मुरार निवासी गर्लफ्रेंण्ड से 03 साल का अफेयर था। गर्लफ्रेंण्ड ने अपने घर वालों के कहने पर उसके खिलाफ बर्ष 2023 में दुष्कर्म का प्रकरण पंजीबद्ध कराया था, जिसमें उसके द्वारा 03 लाख 70 हजार रूपये लड़की के घरवालों को देकर राजीनामा हो गया था। उसके जेल से छूटने के बाद दोबारा से उसी लडकी से उसका अफेयर चलने लगा। नवम्बर 2024 में उसका गर्ल फ्रेंड और उसके घर वालों व मां से झगड़ा हुआ था। दिनांक 31.12.2024 को उसने गर्लफ्रेंण्ड को डबरा मिलने बुलाया था, परन्तु लडकी की मां ने घर में ताला डाल दिया और लडकी को आने नहीं दिया, इस वजह से वह अपने जीजा व साथियों के साथ गर्लफ्रेंण्ड के घर गये और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया।उसके बाद हम सभी लोग बिलारा भाग गये।

उसके बाद मेरे जीजा ने बोला कि मेरा तिवारी सरपंच पति से मुंह बाद हो गया था तो बदला लेना है, तो मैं अपने साथियों व जीजा के साथ बनवार गांव थाना चीनोर पहुंचे और हमारे द्वारा फरियादी भुवनेश तिवारी पर जानलेवा फायरिंग की गई। फिर हम लोग घटना करके अपने जीजा की सोनेट गाड़ी से चीनोर होते हुये थरेट अपने रिश्तेदारों के घर पहुंच गये थे जहां हमारा एक साथी सोनेट गाड़ी से अपने गांव जखारा चला गया था। आज हम तीनों बड़ागांव आये थे, जहॉ हमे पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। पकड़े गये तीनों आरोपियों में से मुख्य आरोपी के पास से 32 बोर की पिस्टल मय 04 राउण्ड, मुख्य आरोपी के जीजा के पास से 315 बोर का देशी कट्टा मय 03 जिंदा राउण्ड़ व चले हुये दो खाली खोखे एवं तीसरे आरोपी के पास से 9 एमएम की पिस्टल मय 06 जिंदा राउण्ड विधिवत जप्त किये गये। पकड़े गये तीनों आरोपियों को थाना मुरार व चीनोर के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। उक्त प्रकरण में दो आरोपी फरार चल रहे है। जिनके संबंध में पकड़े गये तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

जप्त मशरूकाः- घटना में प्रयुक्त 32 बोर की पिस्टल मय 04 राउण्ड, 09 एमएम की एक पिस्टल मय 06 जिंदा राउण्ड, 315 बोर का देशी कट्टा मय 03 जिंदा राउण्ड व चले हुये दो खाली खोखे विधिवत जप्त किये गये।

keyboard_arrow_up
Skip to content