ग्वालियर। 17.02.2025। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह,भापुसे को आवेदक ज्ञानसिंह यादव रिटायर्ड सीनियर ऑडिट ऑफीसर ए.जी.ऑफिस निवासी ग्वालियर ने एक शिकायती आवेदन पत्र दिया कि एसबीआई बैक में मेरा खाता है जिसमे मेरा जी.पी.एफ का पैसा जमा था। जिसमें मेरा बी.एस.एन.एल का मोबाइल नम्बर लिंक था जो कुछ समय पहले रिचार्ज न होने से बंद हो गया किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे खाते से 03 लाख 50 हजार रुपये धोखाधडी कर निकाल लिये है। उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक (पूर्व/अपराध/यातायात) श्री कृष्ण लालचंदानी,भापुसे को क्राइम ब्रांच ग्वालियर की सायबर क्राइम विंग से उक्त प्रकरण के आरोपियों की पतारसी कर उन्हे पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो के परिपालन में एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता(भापुसे), डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरीक्षक हितेंद्र सिंह राठौर के द्वारा सायबर क्राइम विंग की टीम को उक्त प्रकरण में वाछिंत आरोपियों को पकड़ने हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा आवेदक के खाते की स्टेटमेन्ट व बैंक से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर खाते में रजिस्टर्ड नंबर की जानकारी प्राप्त ली गई तो ज्ञात हुआ कि फरियादी के खाते से शॉपिंग की गई है। जिसके संबंध में पुलिस टीम द्वारा उक्त कम्पनी से जानकारी प्राप्त की गई एवं थाना क्राइम ब्रांच में आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी जानकारी के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये आरोपी ने स्वयं को गेडे वाली सडक जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। पकड़े गये आरोपी से अपराध में उपयोग की गई सिम व मोबाइल को विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये आरोपी को थाना क्राइम ब्रांच के अपराध सदर में गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये आरोपी से उक्त अपराध के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
आमजन के लिए सूचनाः- आपके खाते में जो मोबाइल नम्बर लिंक है, यदि वह मोबाइल नम्बर किसी भी कारण से बंद हो जाता है, तो खाताधारक उक्त मोबाइल नम्बर को खाते से हटवाकर अपना नया चालू नम्बर खाते में आवश्यक रूप से अपडेट करवा लें, ताकि किसी भी प्रकार का सायबर फ्रॉड आपके साथ न हो सके। किसी प्रकार का सायबर फ्रॉड होने पर अपने नजदीकी थाना या 1930 पर सम्पर्क कर शिकायत करें।
बरामद मशरूका:- अपराध में उपयोग की गई सिम व मोबाइल किया जप्त।