ग्वालियर। 21.10.2024
घटना का संक्षिप्त विवरणः- आज दिनांक 21.10.2024 फरियादी रामअवतार गुर्जर निवासी सिकरावली भंवरपुरा ने थाना जनकगंज में रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 20.10.2024 की शाम को वह अपने लडके रावेन्द्र गुर्जर के साथ अपनी बुलेरो पिकअप गाडी मंे सागर से गोभी भरकर लक्ष्मीगंज मंडी ग्वालियर में आडतियों के पास बेचने के लिए लाया था और मैने अपनी गोभी से भरी बुलेरो पिकअप को सुरेश आडतिया की दुकान के पास उसे बेचने के लिए लगाई थी और मेरा लडका रावेन्द्र, सुरेश आडतिया व अन्य लोग मौके पर खड़े थे उसी दौरान एक चार पहिया गाड़ी मेरी बुलेरो पिकअप के पास आकर खड़ी हुई और उसमें से सुरजीत रावत, अपरबल रावत, रामभरत शर्मा, कैलाश रावत उतर कर मेरे पास आए और मेरे व रामभरत शर्मा के सब्जी के सौदे के लेन देन को लेकर चारों लोगों ने मुझे जबरन पकड़ कर अपने चार पहिया गाड़ी मे डालकर ले गए और रास्ते मे मुझे गंदी गदी गालियां देते हुए मेरी मारपीट की और वे लोग मुझे ग्राम ईटमा जिला शिवपुरी में स्थित अपरबल रावत के खेत पर बने मकान पर ले गए और मुझे वहां पर जबरन मकान में कैद करके रखा और मुझसे सब्जी के सौदे के पैसे की माँग करने लगे। अपरबल, सुरजीत और उसके साथियां को यह पता चल गया कि ग्वालियर पुलिस और मेरा लडका उसकी तलाश कर रहे हैं तो सुरजीत, अपरबल, कैलाश, रामभरत शर्मा ने मुझे सिरसौद थाने पर छोड़कर भाग गये। उक्त रिपोर्ट पर से थाना जनकगंज में चारों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र0- 581/24 धारा 140(3),127(2),115(2),296,3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) ग्वालियर श्री गजेन्द्र वर्धमान को थाना जनकगंज पुलिस टीम को उक्त प्रकरण के आरोपियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में प्रभारी सीएसपी लश्कर श्री अशोक सिंह जादौन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जनकगंज निरी0 विपेन्द्र सिंह चौहान के द्वारा थाना बल टीम को उक्त प्रकरण के आरोपियों को पकड़ने हेतु लगाया गया। कार्यवाही के दौराने पुलिस टीम को तकनीकी सहायता के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त आरोपीगण शिवपुरी में छिपे हुये है। जिस पर से पुलिस टीम को शिवपुरी रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये उक्त प्रकरण के तीन आरोपियों को शिवपुरी में पकड़ लिया गया। पकड़े गये तीनों आरोपियों से नाम पूछने पर उन्होने अपने नाम सुरजीत, अपरबल, रामभरत शर्मा बताये। पकड़े गये तीनो आरोपियों से थाने के अपराध सदर में पूछताछ की गई तो उनके द्वारा फरियादी रामअवतार गुर्जर का अपहरण करना स्वीकार किया। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना जनकगंज के अपराध क्र0- 581/24 धारा 140(3),127(2),115(2),296,3(5) बीएनएस के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। थाना जनकगंज पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण के चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपीः-
(1) सुरजीत रावत निवासी ईटमा सिरसोद शिवपुरी।
(2) अपरबल रावत निवासी ईटमा सिरसोद शिवपुरी।
(3) रामभरत शर्मा निवासी धौहधा पहाडगढ जिला मुरैना।

keyboard_arrow_up
Skip to content