🔴 उक्त आरोपियों द्वारा थाना महाराजपुरा क्षेत्रातंर्गत एक ऑटो भी चोरी करना स्वीकार किया है।
ग्वालियर। दिनांक 22.07.2025 – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर जिले में अवैध हथियार रखने वालों एवं वाहन चोरों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 21.07.2025 को थाना महाराजपुरा पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि डबरा झांसी वायपास पर गुठीना जाने वाले कच्चे रास्ते पर 03 व्यक्ति अवैध हथियार लिये किसी वारदात करने की नीयत से घूम रहे है। उक्त सूचना पर से वरिष्ठ अधिकारियों अवगत कराया गया। उक्त सूचना पर से अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) द्वारा थाना महाराजपुरा पुलिस टीम से मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाराजपुरा निरी0 धर्मेन्द्र सिंह यादव के द्वारा बरेठा चौकी प्रभारी उनि0 सौरभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा डबरा झांसी वायपास पर गुठीना जाने वाले कच्चे रास्ते पर जाकर देखा तो मुखबिर के बताये हुलिया के तीन संदिग्ध व्यक्ति स्प्लेण्डर मोटर साइकल से जाते हुये दिखाई दिये जो पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये तीनों संदिग्धों से नाम पता पूछने पर पहले ने स्वयं को पिंटो पार्क सैनिक कॉलोनी थाना गोला का मंदिर ग्वालियर, दूसरे ने ग्राम बमसोली थाना रामपुर तह. सबलगढ जिला मुरैना एवं तीसरे ने आदर्श नगर पिंटो पार्क ग्वालियर का होना बताया।
पकड़े गये संदिग्धों की तलाशी लेने पर एक व्यक्ति की कमर में 315 बोर का देशी अधिया खुरसा हुआ मिला, जिसे खोलकर चेक किया तो उसमें एक जिंदा कारतूस लगा मिला एवं उक्त व्यक्ति के पैंट की जेब में एक जिंदा कारतूस मिला। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये तीनों आरोपियों के पास से मिली एक 315 बोर का देशी अधिया मय जिदां राउण्ड, रीयलमी, ओप्पो, वीवों कम्पनी के तीन मोबाइल व एक स्प्लेण्डर मोटर सायकिल विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उनसे अवैध हथियार एवं अन्य अपराधों के संबंध में गहनता से पूछताछ करने पर पकड़े गये आरोपियों में से पिंटो पार्क निवासी एक आरोपी ने अपने मैमोरेंडम में बताया कि दिनांक 03.07.2025 की रात को हम तीनों अन्य तीन साथी विक्कू, गिर्राज व सौरभ के साथ मालनपुर से बहादुरपुर गांव तरफ जा रहे थे तभी बहादुरपुर गांव की पुलिया के पास हमें एक ऑटो खडा दिखा, उसमें कोई नहीं था जिसकी नम्बर प्लेट पर एमपी-07-जेडएस-5442 लिखा था, अंदर देखा तो उसमें एक पर्स जिसमें कुछ कागज व 2000 रूपये रखे थे व एक रीयलमी कंपनी का मोबाइल रखा था, जिन्हें हम सब लोगों ने मिलकर चोरी कर लिया था।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दिनांक 05.07.2025 को वह तीनों चोरी किये गये ऑटो से ग्वालियर आ रहे थे एवं मेरे पीछे मोटरसाइकल पर गिर्राज और विक्कू आ रहे थे तभी रास्ते में एक मोटरसाइकल से हमारा एक्सीडेंट हो गया था, जिस पर 02 व्यक्ति बैठे हुये थे, वह दोनों व्यक्ति हमसे झगडने लगे तो हरिओम ने कट्टे से एक व्यक्ति को गोली मार दी थी, फिर मैं, सौरभ, विक्कू, गिर्राज व हरिओम चोरी किये हुए ऑटो को वहीं छोड कर भाग गये थे। जिसका प्रकरण थाना बेहट में पंजीबद्ध है। दिनांक 05.07.2025 को थाना महाराजपुरा पुलिस द्वारा ऑटो को थाने के चोरी के प्रकरण में जप्त की गई थी।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- फरियादी जनक सिंह बैस निवासी रानीपुरा चार शहर का नाका हजीरा ने थाना महाराजपुरा में रिपोर्ट लेख कराई थी कि वह आटो चलाता है। दिनांक 03.07.2025 की रात्रि 01.00 बजे वह बहादुरपुर में सवारी छोडकर आ रहा था तभी रास्ते में उसका पेट खराब होने से वह बहादुरपुर की पुलिया पर अपने आटो रजि. नं. एमपी-07-जेडएस-5442 को खड़ा कर उसमे अपना वन प्लस कम्पनी का मोबाइल एवं अपने पर्स को रखकर फ्रेश होने चला गया था वह वापस आया तो देखा मेरा ऑटो खडे किये गये स्थान पर नही था, मेरे ऑटो व उसमे रखे मोबाइल व पर्स को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना महाराजपुरा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बरामद मशरूका :- एक 315 बोर का देशी अधिया मय जिदां राउण्ड, रीयलमी, ओप्पो, वीवों कम्पनी के तीन मोबाइल व एक स्प्लेण्डर मोटर सायकिल की जप्त।