🔴 पकड़े गये चोर से अपाचे, डिस्कवर, पल्सर, हीरो स्पलेण्डर कुल 04 मोटर सायकिल कीमती 02 लाख 20 हजार रूपये की जप्त की गई।
🔴 पकड़े गये चोर के खिलाफ पूर्व के 02 अपराध और वर्तमान के मिलाकर कुल 06 अपराध पंजीबद्ध है।
ग्वालियर। दिनांक 26.11.2024 – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर जिले के समस्त थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाकर वाहन चोरों को पकड़ने हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही के अनुक्रम में अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध/यातायात) श्री कृष्ण लालचंदानी,भापुसे द्वारा थाना प्रभारी हजीरा को थाना क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा कर चोरी गये माल मशरूका की बरामदगी कर चोरों को पकड़ने हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के निर्देश दिये गये हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों केे निर्देशानुसार सीएसपी महाराजपुरा निरी0 नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर के द्वारा थाना बल की एक टीम को थाना क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा कर वाहन चोरों को पकड़ने हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटनाओं को कारित करने वाले चोरों को पकड़ने हेतु मुखबिर तंत्र विकसित किया गया। दिनांक 25.11.2024 को मुखबिर की सूचना पर से बिरला नगर चौकी पर वाहन चेकिंग के दौरान मोटर सायकिल सवार एक वाहन चोर को पकड़ लिया गया। पकड़े गये चोर ने पूछताछ में स्वयं को सिंधिया पार्क चन्दनपुरा बिरला नगर हजीरा का रहने वाला बताया। पकड़े गये चोर के पास से मिली अपाचे मोटर सायकिल के संबंध में पूछताछ की गई तो उसके द्वारा उक्त मोटर सायकिल दिनांक 22.11.2024 को कमेटी हॉल कांचमील से चोरी करना स्वीकार किया। पकड़े गये चोर से थाना क्षेत्र में हुई अन्य वाहन चोरियों के संबंध में पूछताछ की गई तो उसके द्वारा थाना हजीरा क्षेत्रातंर्गत दिनांक 12.11.2024 को बिरला नगर से एक डिस्कवर मोटर सायकिल, दिनांक 15.11.2024 को इंटक मैदान हजीरा से एक पल्सर मोटर सायकिल व दिनांक 22.11.2024 को एक थाना ग्वालियर क्षेत्रातंर्गत आर्शीवाद गार्डन से एक स्पलेण्डर मोटर सायकिल कुल 04 मोटर सायकिल चोरी करना स्वीकार किया। पकड़े गये चोर की निशादेही पर चोरी की 03 मोटर सायकिल व उसके पास से मिली अपाचे मोटर सायकिल सहित 04 मोटर सायकिल कुल कीमती 02 लाख 20 हजार रूपये को विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये चोर को थाना हजीरा के अप0क्र0- 490/24, 499/24, 510/24 धारा 303(2) बीएनएस में गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये चोर के खिलाफ पूर्व के 02 अपराध और वर्तमान के मिलाकर कुल 06 अपराध पंजीबद्ध है।
बरामद मशरूका:-
1- थाना हजीरा के अप.क्र. 490/24 धारा 303(2) बीएनएस की चोरी गई एक डिस्कवर मोटर साइकिल एमपी-07-एमएम-3952
2- थाना हजीरा के अप.क्र. 499/24 धारा 303(2) बीएनएस की चोरी गई एक पल्सर मोटर साइकिल एमपी-07-एमजेड-6779
3- थाना हजीरा के अप.क्र. 510/24 धारा 303(2) बीएनएस की चोरी गई एक अपाचे मोटर साइकिल एमपी-30-एमपी-6020
4- थाना ग्वालियर के अप.क्र. 617/24 धारा 303(2) बीएनएस की चोरी गई एक स्पलेण्डर मोटर साइकिल एमपी-07-एमजे-7033