ग्वालियर। 27.11.2024। ग्वालियर पुलिस द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय, मध्यप्रदेश भोपाल के राज्य सायबर मुख्यालय भोपाल के निरीक्षण दौरान राज्य के प्रत्येक जिले के समस्त थाना के अंतर्गत एक सायबर डेस्क का संचालन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर आज पुलिस कन्ट्रोल रूम सभागार ग्वालियर में जिले के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये अनुसंधान में सहायक सायबर संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में हैदराबाद से आये आईक्यूब सोल्यूशन फाउंडर के सायबर एक्सपर्ट करूनाकर रेड्डी द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अनुसंधान में सहायक तकनीक के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर अति0 पुलिस अधीक्षक (पूर्व/अपराध/यातायात) श्री कृष्ण लालचंदानी,भापुसे, सीएसपी लश्कर श्री आयुष गुप्ता,भापुसे सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार एवं सायबर सेल प्रभारी उनि0 रजनी सिंह रघुवंशी व सायबर सेल ग्वालियर का स्टाफ सहित जिले के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में सायबर एक्सपर्ट करूनाकर रेड्डी द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को सायबर संबंधी विवेचना में आने वाली तकनीकी कठिनाइओं एवं नई-नई तकनीकों का उपयोग कर विवेचना को और बेहतर किया जा सके उसके संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साइबर क्राइम एक्सपर्ट द्वारा इंटरनेट के जरिए हो रहे अपराधों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई साथ ही वर्तमान में हो रहे सायबर अपराधों पर अंकुश लगाने एवं त्वरित कार्यवाही हेतु सायबर संबंधी एप्लीकेशन एवं तकनीकी टूल्स के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया, जिनके जरिए अपराधियों की जड़ तक पहुंचकर उसका निराकरण किया जा सके।
प्रशिक्षण कार्यशाला के दूसरे सत्र में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को उनके थानों पर सायबर क्राइम हेल्प लाइन नम्बर 1930 से आने वाली शिकायतों पर उनके द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में जानकारी लेकर उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि आने वाले समय में सायबर संबंधी अपराध अधिक घटित हो रहे है जिसको लेकर विभाग में कार्यरत युवाओं को आगे बढ़चढ कर इस प्रकार के सायबर संबंधी प्रशिक्षणों का लाभ लेना चाहिये। उन्होेने साथ ही बताया कि ऑनलाइन उपलब्ध सायबर संबंधी कोर्सेस का प्रशिक्षण लेकर सायबर कौशलता को बढाकर भविष्य में भी उपयोगी बना सकते है। उन्होने प्रशिक्षण में उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आमजनों को सायबर फ्रॉड के संबंध में जागरूक करने हेतु निर्देश दिये ताकि उन्हें होने वाले सायबर अपराधों से बचाव किया जा सके।
प्रशिक्षण कार्यशाला के अंत में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा हैदराबाद से आये आईक्यूब सोल्यूशन फाउंडर के सायबर एक्सपर्ट करूनाकर रेड्डी का पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के लिये धन्यवाद ज्ञापित कर उन्हे स्मृति चिन्ह भेट किया गया।