🔴 आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिंदा राउंड भी किया जप्त

ग्वालियर। 11.12.2025 –

घटना का संक्षिप्त विवरणः- फरियादी मुलू कुशवाहा उम्र 40 साल निवासी गढरौली थाना बेहट हाल इकोना तिराहा ने थाना पर रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 09.12.25 को दोपहर के समय वह इकोना मोड स्थित दुकान पर बैठा था. तभी बेहट गांव के गुटाली पंडित का लड़का राहुल शुक्ला दुकान पर आया और उधार सिगरेट मांगने लगा। मैने उधार देने से मना किया तो वह गाली देने लगा और मना करने पर राहुल ने मारपीट करना चालू कर दी थोड़ी देर में उसके अन्य तीन साथी लाठियां लेकर आ गये और लाठियों से मुझे मारने लगे जिससे चोट लगकर खून निकलने लगा व उन लोगों में से एक व्यक्ति अपने हाथ में कट्टे जजैसी चीज भी लिये था फिर झगड़े का आवाज सुनकर मेरे रिश्तेदार आ गये जिन्होंने बीच बचाव कराया। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ थाना बेहट में अप०क० 61/25 धारा 296 (बी), 115(2),351(3), 3 (5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त प्रकरण संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह, भापुसे द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्रीमती विदिता डागर (भापुसे) को थाना बेहट पुलिस की टीम से उक्त प्रकरण में वांछित आरोपियों की पत्तारसी कर शीघ्र गिरफ्तार कराने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी बेहट श्री मनीष यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेहट उप निरीक्षक महावीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम को उक्त प्रकरण के फरार आरोपियों की शीघ्र धरपकड़ हेतु लगाया गया।

दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रकरण के फरार आरोपी राहुल शुक्ला निवासी बेहट व अन्य आरोपियों की तलाश की गई इसी दौरान आज दिनांक 11.12.2025 को पुलिस टीम को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि राहुल शुक्ला व उसका एक साथी को राहुली गाँव की तरफ जंगल में देखा गया है। उक्त सूचना पर पुलिस की टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर भेजा गया। पुलिस टीम राहुली के जंगल तरफ पहुँची और सर्चिग की, तो मुखबिर के बताये स्थान पर आरोपियों के हुलिया के दो व्यक्ति झाड़ियों की ओट लेकर छिपे दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा और नाम पता पूछा तो पूछताछ पर एक ने अपना नाम राहुल शुक्ला पुत्र नारायण उर्फ गुटाली शुक्ला उम्र 20 साल निवासी गढ़ी मोहल्ला ग्राम बेहट जिला ग्वालियर व दूसरे ने अपना नाम शैलेन्द्र उर्फ शैलू गुर्जर पुत्र श्रीकिशन गुर्जर उम्र 23 साल निवासी ग्राम सौरा थाना मौ जिला भिण्ड का होना बताया।

पकड़े गये आरोपियों से उक्त घटना के संबंध में पूछताछ की, तो उन्होने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना घटित करना बताया। आरोपियों से घटना में दिखाई दे रहे कट्टे के बारे में पूछताछ की, तो आरोपी राहुल शुक्ला ने उक्त घटना में प्रयुक्त देशी कट्टे को राहुली जंगल के पास ही झाड़ियों में छिपाकर रखना व आरोपी शैलेन्द्र ने एक जिंदा राउण्ड को झाड़ियों में ही फेंकना बताया था, जिसे आरोपियों की निशादेही पर एक 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिंदा राउण्ड जप्त किया गया। उक्त आरोपियों का कृत्य धारा 25(1बी) (ए) आर्म्स एक्ट का पाये जाने से उक्त धारा का अपराध सदर में इजाफा किया जाकर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर उनके अन्य साथियों के सबंध में पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि उक्त प्रकरण में पकडे गये दोनों आरोपियों के अलावा धीरेन्द्र उर्फ टीटु गुर्जर निवास आदर्श नगर पिंटू पार्क, निशांत यादव की संलिप्तता पाई गई। अन्य आरोपियों के संबंध में विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन किया जा रहा है।

जप्त मशरूका- घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिंदा राउण्ड जप्त किया।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content