तकनीकी दौर में साइबर अपराधों से बचने के लिए जागरूकता और सतर्कता महत्वपूर्ण है: आईजी ग्वालियर

🔴 पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में आयोजित हैकथॉन प्रतियोगिता में 24 टीमें ने भाग लेकर अपने-अपने साइबर सुरक्षा संबंधी प्रोजेक्ट का किया प्रदर्शन।
🔴 ग्वालियर पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान के दौरान आज दसवें दिन सार्वजनिक स्थानों पर साइबर सुरक्षा पर क्विज़/कविता पाठ एवं स्लोगन प्रतियोगिता एवं कार्यशालाएं आयोजित की जाकर विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

ग्वालियर। 10.02.2025 पुलिस महानिदेशक महोदय मध्यप्रदेश के निर्देश पर मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा दिनांक 01.02.2025 से 11 दिवसीय सायबर सुरक्षा जागरूकता अभियान ‘‘सेफ क्लिक’’ आयोजित किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम के अनुक्रम में आज पुलिस कंट्रोल रूम सभागार ग्वालियर में हैकथॉन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शहर के विभिन्न कॉलेज के बीटेक और एमटेक के स्टूडेंट की 24 टीमों ने भाग लिया। हैकथॉन प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अरविन्द कुमार सक्सेना(भापुसे) द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे), अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी, सहायक पुलिस अधीक्षक श्री जेंडेन लिंगजर्पा एवं साइबर सेल से अधिकारी तथा विभिन्न कॉलेज के एक सैकड़ा स्टूडेंट उपस्थित रहे। इसके अलावा आज जिले के थाना क्षेत्रों में स्थित स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान तथा सार्वजनिक स्थानों पर साइबर सुरक्षा पर क्विज़/कविता पाठ तथा स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित कर साइबर जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किये गये।

पुलिस कन्ट्रोल रूम सभागार ग्वालियर में आयोजन हैकथॉन प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन ने उपस्थित स्टूडेंट से कहा कि कॉलेज के स्टूडेंट एवं पुलिस विभाग के परस्पर सहयोग से न केवल साइबर अपराध रोकने बल्कि विभिन्न समस्याओं के हल ढूंढने में सहायता मिल सकती है। जनसामान्य को साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूक करना एक पहलू है ताकि वह किसी भी धोखाधड़ी के शिकार न हो सकें। तकनीकी दौर में साइबर अपराधों से बचने के लिए जागरुकता और सतर्कता महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों द्वारा निरंतर साइबर अपराध जैसी समस्या से निपटने का हल ढूंढने की कोशिश की जा रही है। आईजी ग्वालियर ने कहा कि ऑनलाइन फ्रॉड और डिजीटल अरेस्ट जैसे साइबर अपराध को रोकने के लिये हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे और लोगों को भी साइबर अपराधों के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है।

हैकथॉन प्रतियोगिता के शुभारंभ पश्चात कॉलेज के स्टूडेंट के 24 ग्रुप बनाकर ग्वालियर पुलिस द्वारा दिये गये अलग-अलग विषय पर तैयार किये गये प्रोजेक्ट को आईजी ग्वालियर एवं पुलिस अधीक्षक ग्वालियर की उपस्थित में साइबर एक्सपर्ट के समक्ष लाइव प्रदर्शन के माध्यम से प्रस्तुत किये गये। हैकथॉन प्रतियोगिता के अवसर पर पुलिस की मुख्य चुनौतियों का समाधान करने के लिए अपने कोडिंग और समस्या-समाधान कौशल का उपयोग करने के लिए कॉलेज स्टूडेंट को आमंत्रित किया गया था, जिन्हे अपना प्रोजेक्ट लाइव प्रस्तुत करने के लिये 15-15 मिनिट का समय दिया गया, स्टूडेंट के द्वारा अपने-अपने ग्रुप में अपने प्रोजेक्ट के प्रजेंटेशन दिये। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसे डिजिटल उपकरण या टूल्स विकसित करना है जो पुलिस की कार्यकुशलता को बढ़ाएं और अपराध का पता लगाने में सहायता करें। स्टूडेंट द्वारा तैयार किये गये हैकथॉन प्रतियोगिता के तीन अच्छे प्रोजेक्ट को स्टेट लेवल पर प्रस्तुत किया जाएगा।

हैकथॉन प्रतियोगिता उपरान्त एक्सपर्ट द्वारा छः ग्रुपों का चयन किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त ग्रुप में डिवगर्स एमिटी यूनिवर्सिटी श्रेयष चतुर्वेदी, जतिन, हार्दिक पाठक, सौरभ कुशवाह, द्धितीय स्थान-1 पर वगवस्टर ग्रुप एमिटी यूनिवर्सिटी विवेक उपाध्याय, उर्वेश शेखावत, उपेन्द्र सिंह भदौरिया, द्धितीय स्थान-2 आईटीमेंस ग्रुप के आईटीएम कॉलेज के आयुष अग्रवाल, अयुष ओझा, संतोष झा(आईपीएस कॉलेज), आशुतोष अग्रवाल, तृतीय स्थान-1 पर टीम व्लून एमिटी यूनिवर्सिटी आदर्श सिंह, परिक्षित सिंह, राघव, तृतीय स्थान-2 पर सत्यनेत्रा टीम आईटीएम यूनिवर्सिटी के रक्षिता हारने, वंशिका पुरोहित, अनुष्का अग्रवाल, राधिका अग्रवाल, सत्येन्द्र एवं तृतीय स्थान-3 पर हैक फॉर गुड टीम एमिटी यूनिवर्सिटी के कृतांजली चंदले, कृष्णा चौहान, उत्कर्ष त्रिपाठी रहें। हैकथॉन प्रतियोगिता के अवसर पर साइबर एक्सपर्ट डॉ. कुलभूषण सिंह यादव(एडवोकेट एमपी हाईकोर्ट), उनि धर्मेन्द्र शर्मा, उनि हरेन्द्र सिंह राजपूत तथा अन्य पुलिस अधिकारी व कॉलेज के स्टूडेंट उपस्थित रहे।
आज दिनांक 10.02.2025 को सायबर सुरक्षा जागरूकता अभियान ‘‘सेफ क्लिक’’ के तहत थाना डबरा टेकनपुर में बीएसएफ एकेडमी कैंपस के ऑडिटोरियम हॉल में बीएसएफ के जवान एवं उप निरीक्षक के बैच को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ग्वालियर श्री निरंजन शर्मा एवं एसडीओपी डबरा श्री विवेक कुमार शर्मा तथा साइबर एक्सपर्ट उप निरीक्षक हरेंद्र राजपूत के द्वारा साइबर अपराधों के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया।

इस अवसर पर बीएसएफ की ओर से कमांडेंट श्री प्रदीप त्रिपाठी जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने बीएसएफ के जवानों व अधिकारियों से संवाद करते हुए इंटरनेट का उपयोग सावधानीपूर्वक किये जाने, अनजान लिंक पर क्लिक न करें, अपना पासवर्ड, ओटीपी, आधार नम्बर किसी के साथ शेयर न करने के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया और इस अवसर पर साइबर एक्सपर्ट द्वारा डिजीटल अरेस्ट के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कानून में डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई प्रावधान नही है और न ही कानूनन किसी से व्हाट्सएप या फोन के माध्यम से पुलिस कोई पूछताछ करती है, यह सब धोखाधड़ी और सायबर अपराध होता है।

साइबर जागरूकता अभियान के दसवें दिन आज दिनांक 10.02.2025 को ग्वालियर पुलिस द्वारा क्विज़/कविता पाठ एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित कर आमजन से संवाद किया जाकर उन्हे साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया और छात्र-छात्राओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में स्कूल/कॉलेज व कोचिंग संस्थान एवं सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित कर आमजन, महिलाओं तथा बच्चों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप आदि का सुरक्षित उपयोग करने के तरीके बताए गए और साइबर क्राइम से बचाव हेतु आवश्यक सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए उपस्थित लोगों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी न देने की समझाइश दी गई तथा उन्हे बताया गया कि साइबर अपराध होने पर तत्काल साइबर क्राइम हेल्प लाइन नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।

keyboard_arrow_up
Skip to content