🔴 ग्वालियर पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान के दौरान आज नवें दिन सार्वजनिक स्थानों पर साइबर सुरक्षा पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं कार्यशालाएं आयोजित की जाकर विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
🔴 जिले के समस्त थाना क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को साइबर सुरक्षा संकल्प की शपथ दिलाई गई।
🔴 जागरूकता कार्यक्रम के दौरान लोगों को साइबर जागरूकता संबंधी पंपलेट वितरित किये जाकर जागरूक किया गया।
ग्वालियर। 09.02.2025 पुलिस महानिदेशक महोदय मध्यप्रदेश के निर्देश पर मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा दिनांक 01.02.2025 से 11 दिवसीय सायबर सुरक्षा जागरूकता अभियान ‘‘सेफ क्लिक’’ आयोजित किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम के अनुक्रम में आज पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर साइबर सुरक्षा पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं साइबर सुरक्षा संकल्प शपथ व साइबर जागरूकता संबधी संबंधी कार्यक्रम आयोजित किये गये।
आज दिनांक 09.02.2025 को पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान ‘‘सेफ क्लिक’’ के तहत थाना कोतवाली पुलिस द्वारा द्वारा स्व0 पी.एन. केलकर लॉ फर्म के अध्यक्ष श्री विवेक भार्गव के साथ मिलकर साइबर सुरक्षा से संबंधित चित्रकला एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा से संबंधित जानकारी देकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से पुलिस अधिकारियों ने संवाद करते हुए इंटरनेट का उपयोग सावधानीपूर्वक किये जाने, अनजान लिंक पर क्लिक न करें, अपना पासवर्ड, ओटीपी, आधार नम्बर किसी के साथ शेयर न करने एवं अपनी पहचान गोपनीय बनाये रखने साथ ही कार्यक्रम मेें उपस्थित छात्र-छात्राओं को मोबाइल के दुरुपयोग तथा साइबर फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, पॉलिसी फ्रॉड, गेम फ्रॉड के संबंध में अवगत कराया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। साइबर जागरूकता कार्यक्रम में डीएसपी श्री संजीव नयन शर्मा साइबर सेल, थाना प्रभारी कोतवाली आर.के. सिंह, निरीक्षक मुकेश नारोलिया साइबर सेल, उप निरीक्षक संजय मिश्रा साइबर सेल, उप निरीक्षक मोहिनी वर्मा तथा अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं और आमजन सम्मिलित हुए। साइबर जागरूकता संबंधी उक्त कार्यक्रम में करीब 550 लोगों ने भाग लिया।
आज थाना इन्दरगंज क्षेत्र में स्थित फालका बाजार में पुलिस अधिकारियों द्वारा साइबर जागरूकता अभियान के तहत नगर रक्षा समिति के साथ मिलकर नगर रक्षा समिति के सदस्यों और आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया साथ ही इंटरनेट उपयोग की सुरक्षित प्रथाओं, सायबर सुरक्षा के महत्व पर चर्चा की गई। इसके अलावा उपस्थित लोगों को साइबर सुरक्षा संकल्प की शपथ दिलवाई गई तथा समझाया गया कि आप सभी साइबर फ्रॉडों से सावधान रहें और अपने परिचितों को भी साइबर अपराधों के संबंध में जागरूक करें। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों के अलावा नगर रक्षा समिति के पदाधिकारी व सदस्य एवं आमजन उपस्थित रहे।
आज थाना पुरानी छावनी क्षेत्रान्तर्गत रायरू गांव में आयोजित किसान मेला में पुलिस अधिकारियों द्वारा उपस्थित आमजनों को साइबर अपराध संबंधी जानकारियां देकर जागरूक किया गया और उन्हे डिजिटल अरेस्ट, एटीएम फ्रॉड, निजी डेटा सुरक्षा, सोशल मीडिया, मैट्रिमोनियल साइट पर मिले अनजान व्यक्तियों से सावधानी, सोशल मीडिया प्राइवेसी प्रोटेक्शन आदि साइबर अपराधों के संबंध में जागरूक किया जाकर जागरूकता संबंधी पम्पलेट वितरित किये गये।
साइबर जागरूकता अभियान के नवें दिन आज दिनांक 09.02.2025 को ग्वालियर पुलिस द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित कर साइबर सुरक्षा संकल्प शपथ दिलाई जाकर लोगों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित कर आमजन, महिलाओं तथा बच्चों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप आदि का सुरक्षित उपयोग करने के तरीके बताए गए व साइबर अपराध से संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित कर प्रमाण पत्र वितरित किये गये और साइबर क्राइम से बचाव हेतु आवश्यक सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए उपस्थित लोगों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी न देने की समझाइश दी गई तथा उन्हे बताया गया कि साइबर अपराध होने पर तत्काल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं। हजीरा क्षेत्र में साइबर रथ के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया।