- होटल, स्पा व बार की सघन चेकिंग “गरिमा अभियान के तहत पुलिस की कड़ी निगरानी
ग्वालियर। 29.12.2025 नववर्ष के अवसर पर शहर में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा अनैतिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन पर, अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्रीमती विदिता डागर (भा.पु.से.) के कुशल मार्गदर्शन में डीएसपी महिला सुरक्षा श्रीमती शिखा सोनी (रापुसे) के नेतृत्व में 03 दिवसीय ‘गरिमा अभियान” संचालित किया जा रहा है। इस 03 दिवसीय “गरिमा अभियान” अभियान के अंतर्गत महिला पुलिस अधिकारियों की अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं, जो प्रतिदिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित हो रहे होटल, रेस्टोरेंट, बार, स्पा सेंटर, सैलून, मैरिज पार्लर आदि की चेकिंग करेंगी।

ग्वालियर पुलिस द्वारा 03 दिवसीय “गरिमा अभियान” के दौरान होटलों, बार, रेस्टोरेंट, स्प सेंटरों, सैलून इत्यादि चेकिंग की जाएगी तथा कहीं भी अनैतिक व प्रतिबंधित गतिविधियां मिलने पर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। आज दिनांक 29.12.2025 को पुलिस टीम द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्रीमती विदिता डागर (भा.पु.से.) एवं डीएसपी महिला सुरक्षा श्रीमती शिखा सोनी (रापुसे) के नेतृत्व में महिला थाना प्रभारी रशिम भदौरिया तथा महिला पुलिस टीम द्वारा ग्वालियर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वर्धा स्पा सेंटर बहोड़ापुर, गोल्डन पेटल्स सैलून सिटी सेंटर, हैल्थ सैलून, बीच सैलून और स्पा सिटी सेंटर को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान संचालकों को रजिस्टरों को उचित प्रकार से संधारित करने, व्यवस्थित रखने, सीसीटीवी कैमरे होने तथा किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधियों को संचालित न करने के संबंध में समझाइए दी गई। भविष्य में भी उक्त टीम द्वारा सभी स्पा सेंटर, मसाज पार्लर, होटल आदि की चेकिंग जारी रहेगी तथा अनैतिक गतिविधियों के पाए जाने पर पुलिस कार्यवाही की जाएगी।





