🔴 ग्वालियर जिले को मॉडर्न तकनीक से लैस कुल 50 डायल-112 वाहन मिले हैं, जिनमें 16 बोलेरो वाहन देहात थाना क्षेत्रों तथा 34 स्कार्पियो वाहन शहरी थाना क्षेत्रों के लिये उपलब्ध कराये गये हैं।
🔴 टेक्निकल व मेडिकल उपकरणों से सुसज्जित डायल-112 वाहनों से आपातकालीन स्थिति में आमजन को अब तुरंत मिलेगी सहायता।
ग्वालियर। 04.09.2025। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा डायल-100 सेवा को और अधिक प्रभावी बनाने के लिये डायल-112 आपातकालीन सेवा प्रारम्भ की गई है। इस योजना के तहत ग्वालियर जिले के विभिन्न थानों को कुल 50 नई गाड़ियाँ (स्कार्पियो एवं बोलेरो ) उपलब्ध कराई गई हैं, यह पहल पुलिस महानिदेशक महोदय मध्यप्रदेश के निर्देशन में संपूर्ण प्रदेश में लागू की गई है, जिससे आपातकालीन सेवाओं की तत्परता और प्रभावशीलता और अधिक सुदृढ़ होगी। ये गाड़ियाँ फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल (एफआरव्ही) के रूप में कार्य करेंगी, जिनमें जीपीएस, वायरलेस, डिजिटल नेविगेशन एवं लाइव लोकेशन ट्रैकिंग जैसी आधुनिक तकनीकी सुविधाएँ उपलब्ध हैं।
आज दिनांक 04.09.2025 को पुलिस लाइन ग्वालियर से जिले को प्रदाय की गई 50 नई डायल-112 गाड़ियों (स्कार्पियो एवं बोलेरो) को पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अरविन्द सक्सेना, डीआईजी ग्वालियर रेंज श्री अमित सांघी एवं एसएसपी ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर जिले के विभिन्न थानों व चौकियों के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर आईजी, डीआईजी एवं एसएसपी ग्वालियर द्वारा डायल-112 वाहनों का निरीक्षण किया गया और उसमें उपलब्ध कराये गये आधुनिक व मेडीकल उपकरणों का अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर आईजी ग्वालियर जोन ने कहा कि पहले डायल-100 हुआ करता था अब वर्तमान में इस सेवा को डायल-112 कर दिया गया है, जिसके तहत पुलिस मुख्यालय द्वारा ग्वालियर जिले को 50 वाहन प्रदाय किये गये हैं, जिनमें 16 बोलेरो वाहन देहात थाना क्षेत्रों के लिये तथा 34 स्कार्पियो वाहन शहरी थाना क्षेत्रों के लिये उपलब्ध कराये गये हैं। उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर डायल-112 में उपस्थित पुलिस अधिकारी व कर्मचारी द्वारा अटेंड कर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। उन्होने बताया कि डायल-100 की अपेक्षा इस डायल-112 में काफी आधुनिक सुविधाओं को बढ़ाया गया है जिसे टेक्नीकल व मेडीकल उपकरणों से सुसज्जित किया गया है। इसमें बॉडीवार्न कैमरे दिये गये हैं जिसमें किसी भी घटना को रिकॉर्ड किया जा सकता है। उन्होने कहा कि मुझे आशा है कि इस डायल-112 के माध्यम से पुलिस व जनता के बीच अच्छा सामंजस्य स्थापित होगा।
एसएसपी ग्वालियर ने डायल-112 वाहनों में ड्यूटी पर लगाये गये उपस्थित पुलिस कर्मियों को ब्रीफ करते हुए कहा कि डायल-112 सेवा आमजन की सुरक्षा और भरोसे को मजबूत करने वाली पुलिस की महत्वपूर्ण पहल है। इन गाड़ियों के संचालन से जिले में कानून-व्यवस्था और बेहतर बनेगी एवं पुलिस-जन सहयोग को नई दिशा मिलेगी। इन वाहनों के थानों को मिलने से पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता और भी मजबूत होगी तथा आपातकालीन परिस्थितियों में आमजन को शीघ्र सहायता उपलब्ध कराई जा सकेगी। डायल-112 के माध्यम से जिले के नागरिक किसी भी आपात स्थिति में तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त कर सकेंगे और इससे ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में तेज़ और प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित हो सकेगी। इस अवसपर पर एसएसपी ग्वालियर द्वारा पुलिस कर्मियों के कंधों पर बॉडीवार्न कैमरे भी लगाये गये।