पुलिस द्वारा त्यौहार के अवसर पर सुरक्षा की दृष्टि से ड्रोन एवं सीसीटीव्ही से भी निगरानी की जाएगी

ग्वालियर 27.10.2024 । आगामी त्यौहार धनतेरस, दीपावली को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देशन पर जिले में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए थाना प्रभारियों द्वारा भीड़भाड़ वाले इलाकों व बाजारों में पैदल भ्रमण किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा स्वयं पुलिस अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों व बाजारों में पैदल भ्रमण कर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लेकर पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे), अति. पुलिस अधीक्षक(पश्चिम) श्री गजेन्द्र वर्धमान, अति. पुलिस अधीक्षक(मध्य) श्री अखिलेश रेनवाल एवं अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री निरंजन शर्मा द्वारा भी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों के साथ पैदल भ्रमण किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देशानुसार त्यौहार के अवसर पर महाराज बाड़ा, सराफा, दौलतगंज एवं मुरार व किला गेट क्षेत्र में स्थित बाजरोें में भीड़भाड़ के दृष्टिगत रखते हुए पुलिस द्वारा प्रभावी पैदल गश्त की जा रही है। पुलिस द्वारा सादा बर्दी में भी बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, मॉल तथा बाजारों में संदिग्ध व्यक्तियों एवं असमाजिक तत्वों व जेबकतरों पर निगरानी रखी जा रही है। पैदल भ्रमण के दौरान पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति एवं वस्तु की सघन चेकिंग की नजर रही है। ग्वालियर में समस्त अति. पुलिस अधीक्षक एवं सीएसपी व एसडीओपी द्वारा अपने-अपने अनुभाग में थाना प्रभारियों को व पुलिस बल को हमराह लेकर पैदल पेट्रोलिंग कराई जा रही है और आमजन से अपने वाहनों को निर्धारित स्थानों पर ही पार्क करने की समझाइस भी पुलिस द्वारा दी जा रही है। धनतेरस के अवसर पर उपनगर ग्वालियर, लश्कर एवं मुरार के सराफा कारोबारियों को विशेष सतर्कता बरते हुए दुकान के अन्दर एवं बाहर सीसीटीव्ही कैमरे दुरस्थ रखने की पुलिस द्वारा समझाइस दी गई है और पुलिस द्वारा ऐसे स्थानों पर निगरानी भी की जा रही है। पुलिस द्वारा भी ड्रोन एवं सीसीटीव्ही से निगरानी की जाएगी। महिलाओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए भीड़भाड़ वाले बाजारों में महिला पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। ग्वालियर शहर के अलावा डबरा एवं भितरवार कस्बों में भी पुलिस द्वारा पैदल भ्रमण किया जा रहा है।

पैदल पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस द्वारा बाजारों में आमजन की भीड़ को देखते हुए व्यापारियों से दुकान के बाहर रोड पर सामान न रखने हेतु समझाइस दी जा रही है, जिससे भीड़भाड़ की स्थिति उत्पन्न न होने पाये और यातायात सुचारू रूप से चल सके। त्यौहार के अवसर पर इन दिनों बाजार में खरीददारी के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है, ऐसे में अपराधी तत्व सक्रिय हो जाते है और अपराध को अंजाम देते हैं। लोगों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ग्वालियर पुलिस अलर्ट मोड पर है और पुलिस द्वारा लगातार पैदल पेट्रोलिंग की जा रही है।

थाना मुरार क्षेत्र के सदर बाजार में पुलिस द्वारा दो स्थानों पर सतर्कता एवं सुरक्षा हेतु एनाउंसमेंट सिस्टम लगाये गये हैं जिनके द्वारा लगातार आमजन को जेबकतरों से साबधान एवं सर्तक रहने के लिये अनुरोध किया जा रहा है और आवागमन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिये अपने वाहनों को नियत स्थानों पर पार्क करने एवं दुकानदारों को अपना सामान रोड पर न रखने की समझाइस दी जा रही है। ग्वालियर शहर के महाराज बाड़ा पर पुलिस द्वारा की गई उत्कृष्ट व्यवस्था एवं कुशल प्रबंधन के लिये पुलिस की व्यापारी संगठनों द्वारा प्रशंसा की जा रही है। कोतवाली पुलिस द्वारा माइक प्रणाली का उपयोग कर जनसमूह को सुव्यवस्थित रखा जा रहा है और कल भीड़भाड़ के दौरान बाड़ा क्षेत्र से दो नाबालिग गुमशुदा बालकों को पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से दस्तयाव कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content