ग्वालियर। दिनांक 05.01.2025 – वर्तमान समय में साईबर क्राईम और डिजिटल धोखाधड़ी की बढ़ती हुई घटनाओं को देखते हुए आम जनता को डिजिटल धोखाधड़ी से बचाने और सर्तकता के साथ डिजिटल चैनलों का उपयोग करने एवं जागरुक करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक और मध्यप्रदेश पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान का शुभारंभ दिनांक 05 जनवरी 2025 को ग्वालियर शहर के महाराज बाड़ा पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) तथा भारतीय स्टेट बैंक, ग्वालियर अंचल के उप महाप्रबंधक श्री रमेश चन्द यादव द्वारा प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया। साइबर जागरूकता रथ शहर के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने का काम करेगा।

इस अभियान के अंतर्गत मोबाइल वाहन में विडियो क्लिप के माध्यम से नागरिकों को एटीएम पिन, बैंक खाता विवरण, ओटीपी जैसी गोपनीय जानकारियां किसी अनजान व्यक्ति के साथ साझा न करने की सलाह दी गई, साथ ही साइबर फ्रॉड, डिजिटल धोखाधड़ी और उनसे बचने के तरीकों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही टीम द्वारा साइबर ठगी से संबंधित नुक्कड नाटक का भी मंचन किया गया। मोबाइल वाहन एवं नुक्कड़ नाटक टीम अगले दो दिनों तक शॉर्ट फिल्मों एवं नाटक का मंचन करते हुए लोगों को डिजिटल धोखाधड़ी के प्रति जागरूक एवं सर्तक करती रहेगी। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा उपस्थित लोगों को वर्तमान समय में होने वाले साइबर अपराधों से अवगत कराया गया जिसमें मुख्यतः डिजिटल अरेस्ट, कॉल स्पूफिंग मिलिशियस ऐप, ओटीपी फ्रॉड, साइबर बुलिंग, साइबर स्टॉकिंग, यूपीआई, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, रेनसमवेयर अटैक, फाइनेंशियल फ्रॉड, सोशल मीडिया फ्रॉड आदि साइबर फ्रॉड के संबंध में अवगत कराया गया और उपस्थित सभी को स्मार्ट फोन का उपयोग करते समय कौन-कौन सी सावधानियां बरतें इस विषय पर भी प्रकाश डाला और साथ ही उनको साइबर अपराधों से बचने के उपायों से भी अवगत कराया गया।

इस विशेष आयोजन के दौरान स्टेट साइबर पुलिस, नॉर्थ जोन ऑफिस, ग्वालियर के उप पुलिस अधीक्षक श्री संजीव नयन शर्मा, भारतीय स्टेट बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, ग्वालियर के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अरविन्द मिश्रा, एस.बी.आई. मुख्य शाखा बाड़ा की सहायक महाप्रबंधक श्रीमती रचना सिहं के साथ बैंक एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

keyboard_arrow_up
Skip to content