ग्वालियर। 24.07.2024 । दिनांक 13.07.2024 को जनवेद सिंह किरार पुत्र लक्ष्मीनारायण किरार निवासी किरार मौहल्ला जौरासी थाना बिलौआ जिला ग्वालियर ने दिनांक 11.07.2024 को घर से अपनी पत्नी प्रगति किरार उम्र 33 साल के गायब होने की सूचना दी थी, जिस पर से थाना बिलौआ में 18/24 गुमशुदगी कायम कर जांच की गई। दौराने जांच थाना बिलौआ पुलिस को गुमशुदा प्रगति किरार के अचानक गायब होने की घटना संदेहास्पद लगी। उक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री षियाज़ के.एम.(भापुसे) एवं अति0 पुलिस अधीक्षक शहर(पश्चिम) श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान को क्राईम ब्रांच व थाना बिलौआ पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर उक्त मामले की जांच कर गुमशुदा महिला की पतारसी करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता(भापुसे), डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार एवं एसडीओपी ग्रामीण श्री चन्द्रभान सिंह चड़ार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अजय सिंह पंवार एवं थाना प्रभारी बिलौआ निरीक्षक अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस की संयुक्त टीम को उक्त मामले की जांच हेतु लगाया गया। दौराने जांच पुलिस टीम ने गुमशुदा महिला के मायके पक्ष के लोगों से पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि उसका पति आये दिन उसके साथ मारपीट करता था और उसे जान से मारने की धमकी भी देता था। जिस पर से पुलिस टीम को गुमशुदा महिला के पति सोनू उर्फ जनवेद किरार की भूमिका संदिग्ध लगी और उससे पूछताछ करने पर उसके द्वारा बार-बार पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा गहनता से पूछताछ की तो सोनू उर्फ जनवेद किरार ने बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था और उसे लगता था कि वह किसी और व्यक्ति के संपर्क में है।
दिनांक 08.07.2024 को आरोपी सोनू उर्फ जनवेद किरार ने अपनी पत्नी को फोन पर किसी से बात करते हुए देख लिया था जिस पर से उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और उसकी पत्नी की मृत्यू हो गई थी। उसके बाद उसने पत्नी के शव को हाईवे किनारे स्थित अपने होटल के पीछे बने खेत में गाढ़ दिया था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी पति जनवेद किरार की निशादेही पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट डबरा श्री नवल किशोर की उपस्थित में पुलिस द्वारा काफी मशक्कत के बाद होटल के पीछे खेत में बने कच्चे कुंए में से 4 फिट गहराई तक मिट्टी खोदकर मृतिका प्रगति किरार का शव बरामद कर पीएम हेतु भिजवाया गया। थाना बिलौआ पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में मृतिका का पति आरोपी जनवेद किरार के अलावा मृतिका के ससुर लक्ष्मीनारायण किरार, देवर नरोत्तम किरार एंव चचिया ससुर घनश्याम किरार की भूमिका साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से मृतिका प्रगति किरार के शव को गड्डा खोदकर उसमें डालकर ऊपर से मिट्टी डालकर ढकना पाया गया जिस पर से उक्त आरोपियों के खिलाफ अप0क्र0 141/24 धारा 103, 238, 3(5) बीएनएस-2023 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त हत्या की घटना के आरोपी पति व मृतिका के देवर को गिरफ्तार कर लिया गया है, प्रकरण में मृतिका के ससुर लक्ष्मीनारायण किरार और चचिया ससुर घनश्याम किरार फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।