ग्वालियर। 16.04.2025। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य) श्रीमती सुमन गुर्जर एवं डीएसपी महिला सुरक्षा श्रीमती किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में ग्वालियर पुलिस की ऊर्जा डेस्क प्रभारियों द्वारा दिनांक 15.04.2025 से 07 दिन तक विशेष महिला सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान तहत आज दिनांक 16.04.2025 को ऊर्जा डेस्क प्रभारियों द्वारा पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले बाजारों तथा सार्वजनिक स्थानों एवं स्कूल के बाहर अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस टीम ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करेगी जो स्कूल-कॉलेज तथा कोचिंग संस्थानों के आसपास ग्रुप में खड़े होकर महिलाओं व युवतियों पर कमेंट या छींटाकशी करते हैं।

आज दिनांक 16.04.2025 को थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक मोहिनी वर्मा द्वारा थाना स्टाफ के साथ मिलकर थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत नजरबाग मार्केट, सुभाष मार्केट, टोपी बाजार एवं एसबीआई बैंक के सामने खड़े होने वाले संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर उन्हे अनावश्यक खड़े न होने के संबंध में समझाइश दी गई और मार्केट की दुकान जहां महिलाओं की अधिक संख्या में भीड़ होती है उन दुकानदारों को दुकान में कैमरे लगाने एवं कोई भी घटना घटित होने पर पुलिस को सूचना देने हेतु समझाइश दी गई। थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र में स्थित स्कूल व बाजारों में पैदल भ्रमण किया गया और गजराराजा स्कूल तथा बैंक के पास अनावश्यक खड़े मनचलों को पकड़कर पूछताछ की गई और बिना किसी कारण के खड़े होने पर उठक-बैठक लगवाई गई, जिस पर मनचलों द्वारा पुनः अनावश्यक न खड़े होने की कसम खाई, जिस पर पुलिस द्वारा उन्हे चेतावनी देते हुए जाने दिया गया। पुलिस टीम द्वारा महिलाओं तथा छात्राओं में सुरक्षा की भावना जाग्रत करने के लिये उनसे चर्चा भी की और उन्हे अपने मोबाइल नम्बर देकर बताया कि किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल उन्हे सूचित करें।

आज थाना जनकगंज से उप निरीक्षक अंकिता भार्गव, महिला आरक्षक अंतिमा तिवारी, लक्ष्मी शर्मा एवं थाना स्टाफ द्वारा थाना जनकगंज क्षेत्रान्तर्गत माधव कॉलेज के सामने खड़े होने वाले संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर उन्हे वहां अनावश्यक खड़े ना होने की हिदायत दी गई एवं नई सड़क, हनुमान चौराहा जहां महिलाओं की अधिक संख्या में भीड़ होती है वहां आने वाली महिलाओं तथा युवतियों से चर्चा की जाकर उन्हे अभियान के बारे में अवगत कराया गया और डायल 100/112 सेवा, 1090 महिला हेल्पलाइन के बारे में बताया गया। पैदल भ्रमण के दौरान पुलिस टीम द्वारा वाहनों को भी चेक किया गया।

इसी प्रकार थाना विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत जीवाजी विश्वविद्यालय में ऊर्जा डेस्क प्रभारी उप निरीक्षक शिखा दंडोतिया महिला बल व अन्य थाना स्टाफ को साथ भ्रमण किया गया व आने जाने वाली छात्राओं से बातचीत की गई, विश्वविद्यालय परिसर में अकारण बैठे लड़कों को भगाया गया व अनावश्यक विश्वविद्यालय कैंपस में ना आने की हिदायत दी गई और लड़कियों को हेल्पलाइन नंबरांे से अवगत कराया गया। थाना कंपू से उप निरीक्षक सुरेखा कुशवाह, प्र.आर. गिरिजा सेंगर एवं थाना स्टाफ द्वारा थाना कंपू क्षेत्रान्तर्गत सीनियर गर्ल्स छात्रावास में जाकर बच्चियों से पूछताछ कर समझाइश दी और महिला हेल्पलाइन नंबर एवं बेटी की पेटी के बारे में समझाएं दी गई तथा उन्हे महिला हेल्पलाइन व 100 डायल के बारे में भी बताया गया एवं संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में पूछताछ की गई।

keyboard_arrow_up
Skip to content