ग्वालियर दिनांक 12.09.2025।
घटना का विवरण :- फरियादी रामबरन सिंह बघेल निवासी लक्ष्मण तलैया ने थाना बहोड़ापुर में रिपोर्ट लेख कराई कि वह बिजली विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी है, उसका छोटा लडका आनंद बघेल घर पर नहीं रहता था, वह ज्यादातर बाहर ही रहता था। वह 10-15 दिन में कभी कभार घर पर आता था थोडी देर रुकता और उसके बाद चला जाता था। दिनांक 08.09.2025 के सुबह करीब 07.00 बजे मोहल्ले के लोगों ने मुझे बताया कि आपके लडके आनंद का शव हीरा भूमिया मंदिर की सीडियों पर डला है उसके बाद मैं वहां पहुंचा तो देखा कि मेरे लड़के आनंद का शव हीरा भूमिया मंदिर की सीडियों पर डला था, जिसके शरीर पर घाव थे जिससे काफी खून निकल रहा था एवं मेरे लडके आनन्द की मृत्यु हो चुकी थी। जो किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मेरे लड़के आनंद की हत्या कर दी है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना बहोड़ापुर में अप0क्र0-509/25 धारा 103(1)बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त मामला संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्रीमती सुमन गुर्जर को थाना बहोड़ापुर पुलिस की टीम से उक्त प्रकरण में वांछित आरोपी की पतारसी कर उसे पकडवाने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी ग्वालियर श्री कृष्णपाल सिंह के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोड़ापुर निरी0 जितेन्द्र सिंह तोमर के द्वारा थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में वांछित आरोपी को पकड़ने हेतु लगाया गया।
दौराने विवेचना पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि उक्त अपराध का संदेही संदीप अपने घर वालां से मिलकर बाहर जा रहा है। उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही हेतु पुलिस टीम को लक्ष्मीबाई कोलोनी न्यू चन्द नगर भेजा गया तो मुखबिर द्वारा बताये हुलिया का एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड़ लिया और नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम संदीप उर्फ बंकी बाल्मीक पुत्र छोटे लाल बल्मीक उर्फ बाबा कबाडी उम्र 19 साल निवासी लक्ष्मीबाई कालोनी पड़ाव ग्वालियर का रहने वाला बताया। उक्त संदेही को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर अपराध सदर के बारे में पूछताछ की तो उसने उक्त अपराध करना स्वीकार किया।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मेरा और आनन्द पाल का चोरी के पैसां के बंटबारे को लेकर विवाद हुआ था और आनन्द पाल मुझसे गाली देने लगा तभी मैने उसके लोहे की रॉड छाती में मारी जिससे उसकी मृत्यु हो गई। उक्त रॉड को मैने न्यू होकर्स जोन में छुपाकर रख दिया है पुलिस टीम द्वारा आरोपी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड को जप्त किया गया। उक्त आरोपी को थाना बहोड़ापुर के अपराध सदर में विधिवत गिरफ्तार किया गया।
जप्त मशरूकाः- घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड की जप्त।