🔴पकड़े गये आरोपियों से सोने चांदी के जेवरात, देवताओं की मूर्तियां तथा अन्य सामान किया बरामद।

ग्वालियर। 23.09.2024। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राकेश कुमार सगर,भापुसे द्वारा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाकर चोरों व नकबजनों को पकड़ने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान द्वारा अधीनस्थ थाना प्रभारियों को चोरी व नकबजनी के अपराधों में वांछित आरोपियों की तलाश हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर तलाश करने हेतु निर्देश दिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 17.09.2024 को फरियादी अचलेश सोनी निवासी पुरानी हाट रोड टीसीपी बैरागढ़ टेकनपुर ने बिलौआ थाने में रिपोर्ट लेख कराई कि उनकी सोने चाँदी की दुकान बीएसएनएल टॉवर के सामने विशाल मार्केट टीसीपी टेकनपुर में है। दिनांक 16.09.2024 को वह रात्रि में दुकान बंद करके अपने घर चले गये थे। दिनांक 16/17.09.2024 की दरमियानी रात्रि को कोई अज्ञात चोर उनकी दुकान के शटर को तोडकर दुकान में रखे सोने व चाँदी के आभूषण एवं मूर्तियाँ व चाँदी के सिक्के, बर्तन एवं नगदी चोरी करके ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर से थाना बिलौआ में अप0क्र0-166/24 धारा 331(4),305(ए), बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार डीएसपी ग्रामीण श्री चंद्रभान सिंह चढार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिलौआ निरी0 इला टंडन द्वारा थाना बल की टीम को उक्त नकबजनी की घटना का पर्दाफाश करने के लिये लगाया गया। दौराने विवेचना आये तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस टीम द्वारा कुछ संदिग्धों को चिन्हित किया गया और संदेहियों की तलाश में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। दिनांक 21.09.2024 को पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना के एक संदेही रामू पारदी को शिंदे की छावनी की तरफ देखा गया है। मुखबिर सूचना पर पुलिस की एक टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर भेजा गया। वहां पर मुखबिर के बताये हुलिया का संदिग्ध खड़ा दिखा जिसे पुलिस टीम द्वारा अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम व पता रामू पारदी पुत्र धरमपाल पारदी निवासी पारदी मौहल्ला शिन्दे की छावनी बताया। पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी रिंकू रजक के साथ मिलकर चोरी करना बताया। चोरी के माल के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि चोरी का कुछ माल उसके साथी रिंकू रजक के पास है और शेष चोरी का माल उसके पास होना बताया। पकड़े गये शातिर चोर की निशादेही पर पुलिस द्वारा एक लाल रंग का पर्स जप्त किया जिसमें 04 अंगूठी, दो जोड़ी पायल, 08 जोड़ी बिछिया व रतन मिले, जिन्हे विधिवत जप्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय पेश किया जाकर 03 दिन का पुलिस रिमाण्ड लेकर विस्तृत पूछताछ की गई।

पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी रामू पारदी से पूछताछ के बाद उक्त चोरी की घटना के दूसरे आरोपी रिंकू रजक की तलाश की गई। दौराने विवेचना मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि रिंकू रजक को आंतरी रेल्वे क्रॉसिंग से जौरासी तरफ आते देखा गया है। सूचना पर दिनांक 23.09.2024 को पुलिस टीम आंतरी रोड़ पर पुलिया के पास पहुँचे और वहां पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिया का व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेरकर पकड़ा व नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रिंकू रजक पुत्र संतोखी रजक उम्र 20 साल निवासी काजी मौहल्ला आंतरी जिला ग्वालियर का होना बताया। जिसे पुलिस चौकी जौरासी लाकर उक्त चोरी की घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने अपने साथी रामू पारदी के साथ मिलकर पंकज ज्वैलर्स टीसीपी से चोरी करना व चोरी में मिले सामान में से कुछ सामान रामू पारदी को शेष सामान स्वयं के पास आंतरी में घर पर अलमारी में रखा होना बताया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर उसके घर से कमरे में रखी लोहे की अलमारी से चाँदी जैसी धातु की 05 देवताओं की मूर्तियां, 02 सिक्के, 03 जोड़ी पायलें, एक पैकेट घुँघरू, एक पैकेट जिसमें 100 विछिया, एक पैकेट में 13 वाँसुरी, एक ब्रेसलेट, 07 जेन्ट्स अँगुठी, 11 पेण्डल, एक पैकेट जिसमें 180 विछिया हैं, पायल के कुन्दे-40, एवं सोने जैसी धातु की एक 11 अंगुल का चेन का टुकड़ा, एक बाली, एक गूँजदार बाली का टुकड़ा, एक अंगुल का चेन का टुकड़ा विधिवत जप्त किया गया। पुलिस द्वारा पकड़े गये उक्त दोनों शातिर आरोपियों से क्षेत्र में हुई अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार नकबजन:-
(1) रामू पारदी पुत्र धरमपाल निवासी कमल सिंह का बाग पारदी मौहल्ला, शिंदे की छावनी ग्वालियर।
(2) रिंकू रजक पुत्र संतोष निवासी आंतरी जिला ग्वालियर।

keyboard_arrow_up
Skip to content