ग्वालियर 14.12.2024 ।
घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 27/28.11.2024 की दरम्यानी रात में अज्ञात आरोपियों द्वारा थाना डबरा शहर क्षेत्र में पिछोर रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम मशीन को उखाड़कर ले जाने की घटना कारित की गई थी। जिस पर से थाना डबरा शहर मे अपराध क्रमांक 797/2024 धारा 303(2), 324(4) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। बदमाशों द्वारा एटीएम मशीन को उखाड़कर ले जाने की घटना की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक(अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) एवं अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री निरंजन शर्मा को क्राईम ब्रांच एवं थाना डबरा शहर पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर उक्त प्रकरण में वांछित अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर धरपकड़ कराने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता(भापुसे), डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार एवं एसडीओपी डबरा श्री विवेक शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में उक्त प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की पतारसी करने हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना क्राईम ब्रांच व थाना डबरा शहर पुलिस टीम को तकनीकी सहायता के आधार पर जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण का एक आरोपी दिल्ली में है। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम को आरोपी की तलाश हेतु दिल्ली भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा जाफराबाद दिल्ली से एक आरोपी को धरदबोचा। पकड़े गये आरोपी ने स्वयं को सरसावा जिला सहारनपुर (उ.प्र.) कर रहने वाला बताया। पूछताछ में उसके द्वारा 05 साथियों के साथ मिलकर एटीएम उखाड़कर ले जाने की घटना कारित कराना बताया। आरोपी ने बताया कि एटीएम उखाड़कर बुलेरो पिकअप वाहन से मशीन को ले गये थे और दतिया झांसी बार्डर पर गांव के रास्ते पर एटीएम मशीन को तोड़कर उसमें से रूपये निकाल लिये थे। एटीएम से मिले रूपयों के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि रूपये हमारे साथी लेकर चले गये हैं। मुझे केवल 18 हजार रूपये दिये थे। डबरा सिटी पुलिस द्वारा आरोपी को आज दिनांक 14.12.0204 को विधिवत गिरफ्तार का माननीय न्यायालय पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। आरोपी से उसके साथियों तथा घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है और अन्य फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु पुलिस टीमों को रवाना कर दिया गया है।

जप्त मशरुका:- पकड़े गये आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोवाईल फोन एवं 10 हजार रुपये नगद जप्त किये गये।

keyboard_arrow_up
Skip to content