पकड़े गये बदमाशों से घटना में प्रयुक्त एक अपाचे और एक स्प्लेण्डर मोटर साइकिल, एक 315 बोर की अधिया, दो 315 के कट्टे, 315 बोर के 11 राउण्ड तथा लूटी गई रकम में से 07 लाख 75 हजार रूपये नगद जप्त किये गये।
पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन ने उक्त प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की पतारसी पर 30 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
ग्वालियर। 28.12.2024 –
घटना का संक्षिप्त विवरणः- फरियादी मनोहर कुमार हवलानी पुत्र लक्ष्मण दास हवलानी उम्र 50 साल निवासी ठाकुर बाबा रोड शांति गार्डन के पास डबरा जिला ग्वालियर ने थाना डबरा सिटी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनाक 23.12.2024 को शाम करीवन 04.15 बजे वह अपने ऑफिस में बैठा हुआ था तभी मेरे ऑफिस के अन्दर चार अज्ञात व्यक्ति मुंह बाधे हुये आये चारांे लोगों के पास कट्टे बंदूक थे, उन चारांे में से एक व्यक्ति ने मेरे ऊपर कट्टा तानते हुये दराज में रखे हुए कुल 14,50,000/- रुपये निकाल लिये। बदमाशों ने मेरा फोन व पर्स छुड़ाकर मुझे बाथरूम में बन्द कर दिया था कुछ देर बाद बाथरुम के रोशनदान से मैने आसपास के लोगांे को आवाज लगाई और किसी ने बाथरूम का दरवाजा खोला तब मैं बाहर निकला। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना डबरा सिटी में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अप0क्र0 835/24 धारा 311 बीएनएस एवं 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अरविन्द कुमार सक्सेना(भापुसे) द्वारा प्रकरण में वांछित अज्ञात आरोपियों की पतारसी पर 30 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
डबरा शहर में दिनदहाड़े प्रॉपर्टी कारोबारी से हुई लूट की सनसनीखेज घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अरविन्द कुमार सक्सेना(भापुसे) एवं पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण करने के उपरान्त पुलिस अधिकारियों को उक्त लूट की घटना में तकनीकी एवं फोरेंसिक साक्ष्य का संकलन करने एवं वांछित सभी अज्ञात आरोपियों की शीघ्र पतारसी कर पकड़ने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होने व्यापारी और स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि अपराधियों को शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर पुलिस द्वारा घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये जिसमें पांच बदमाश दो मोटर साइकिल पर हथियारों के साथ लूट कर भागते हुए दिखाई दिये थे। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी (भापुसे) एवं अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री निरंजन शर्मा के द्वारा दिनदहाड़े प्रॉपर्टी कारोबारी से हुई लूट की घटना का खुलासा करने के लिये क्राईम ब्रांच व थाना डबरा सिटी पुलिस की संयुक्त टीमों को लगाया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता(भापुसे), डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार एवं एसडीओपी डबरा श्री विवेक शर्मा के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में क्राईम ब्रांच व थाना डबरा सिटी पुलिस की आधा दर्जन टीमों को उक्त लूट की घटना का पर्दाफाश करने हेतु लगाया गया। पुलिस की एक टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये और आरोपियों के भागने का रूट मैप तैयार कर अन्य तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर अपराधियों की तलाश शुरू की गई। कल दिनांक 27.12.2024 को पुलिस को मुखबिर सूचना के आधार पर जानकारी प्राप्त हुई कि डबरा शहर में लूट करने वाले बदमाश दो मोटर साइकिल लिये पुनः किसी गंभीर बारदात को अंजाम देने की फिराक में दतिया से ग्वालियर की ओर आ रहे हैं। उक्त सूचना पर पुलिस की टीमों को चंादपुर तिराहा के पास दरगाह के पास ग्वालियर-झांसी हाईवे पर एम्बुश लगाकर दतिया की ओर से आने वाले वाहनों पर नजर रखी गई कुछ समय बाद मुखबिर के बताये हुलिया के मोटर साइकिल सवार आते हुए दिखाई दिये। पुलिस की चेकिंग देखकर मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने बाइकों को वापस लौटाकर मौके से भागने का प्रयास किया लेकिन घेराबंदी कर सतर्क खड़ी पुलिस टीमों द्वारा भाग रहे पंाचों बदमाशों को घेराबंदी कर मय मोटर साइकिलों के धरदबोचा। पकड़े गये बदमाशों से नाम व पता पूछने पर पहले के द्वारा ग्राम लालपुर थाना करैरा जिला शिवपुरी, दूसरे के द्वारा ग्राम हिनौतिया थाना सिनावल जिला दतिया हाल ग्राम लालपुर थाना करैरा, तीसरे के द्वारा रिछरा फाटक बाहर, थाना कोतवाली जिला दतिया, चौथे के द्वारा उनाव गेट बाहर, थाना कोतवाली, झांसी तथा पांचवे के द्वारा उनाव गेट बाहर, थाना कोतवाली, झांसी के रहने वाले बताये। पकड़े गये बदमाशों के पास से मिले तीन पिट्ठू बैगों की तलाशी लेने पर उनमें से एक 315 बोर की अधिया, दो 315 के कट्टे, 315 बोर के 11 राउण्ड तथा लूटी गई रकम में से 07 लाख 75 हजार रूपये नगद जप्त किये गये और मौके पर बदमाशों से मिली घटना में प्रयुक्त एक अपाचे और एक स्प्लेण्डर मोटर साइकिल को भी जप्त किया गया। पूछताछ करने पर पांचों के द्वारा डबरा शहर पुलिस में प्रोपर्टी कारोबारी से 14 लाख 50 हजार की लूट करना बताया और उक्त अवैध हथियार लूट के समय घटना कारित करते वक्त साथ होना तथा उक्त रूपये डकैती से मिले होना बताया। थाना डबरा सिटी पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपियों को उक्त प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा बदमाशों से लूटी गई शेष रकम तथा उनके अन्य साथियों तथा क्षेत्र में हुई अन्य लूट की घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोेपियों में से ग्राम हिनौतिया थाना सिनावल जिला दतिया हाल ग्राम लालपुर थाना करैरा निवासी आरोपी के खिलाफ जिला शिवपुरी में 07 तथा जिला दतिया में 02 कुल 09 अपराध आर्म्स एक्ट, आबकारी, मारपीट, एससीएसटी एक्ट के पंजीबद्ध हैं। रिछरा फाटक बाहर, थाना कोतवाली जिला दतिया निवासी आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, आर्म्स एक्ट, मारपीट के दतिया में 06 तथा 01 प्रकरण झांसी में पंजीबद्ध है इसके द्वारा पूर्व में भी डबरा शहर के उक्त प्रोपर्टी कारोबारी के साथ लूट कारित करने के लिये रैकी की गई थी।
बरामद मशरूका:- घटना में प्रयुक्त एक अपाचे और एक स्प्लेण्डर मोटर साइकिल, एक 315 बोर की अधिया, दो 315 के कट्टे, 315 बोर के 11 राउण्ड तथा लूटी गई रकम में से 07 लाख 75 हजार रूपये नगद जप्त किये गये।