शातिर चोरों से 30 बैटरी टमटम की, 05 मोटर टमटम की, एक कार, 05 कंट्रोलर टमटम के कीमती लगभग तीन लाख रुपये के जप्त किये गये।
ग्वालियर 13.04.2025 – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर चोरों व नकबजनों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक (देहात) श्री निरंजन शर्मा द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं के आरोपियों की पतारसी कर माल मशरूका की बरामदगी कर चोरों को पकड़ने हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के निर्देश दिये गये।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी डबरा श्री जितेन्द्र नगाइच के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डबरा शहर निरीक्षक यशवंत गोयल के द्वारा थाना बल की टीम को थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं के आरोपियों की पतारसी कर माल मशरूका की बरामदगी हेतु लगाया गया। चोरी की घटना के अज्ञात आरोपियों की पतारसी के दौरान दिनांक 13.04.2025 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना डबरा शहर के बिजपुर हाईवे आईपीएस स्कूल के पास तीन शातिर चोर किसी बारदात को करने की नियत से खड़े हुए हैं। उक्त सूचना पर पुलिस की टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर भेजा गया तो वहां पर मुखबिर के बताये हुलिया के तीन संदिग्ध खड़े दिखे, पुलिस टीम को देखकर तीनों के द्वारा वहां से भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की तीनों को धरदबोचा। पूछताछ में तीनों के द्वारा डबरा का रहने वाला बताया। थाना डबरा सिटी पुलिस द्वारा की गई गहन पूछताछ में तीनों आरोपियों द्वारा थाना डबरा शहर एवं दीगर थाना क्षेत्रों में डबरा देहात, बिलौआ, ग्वालियर शहर में भी टमटम की बैटरियाँ चोरी करना बताया। पुलिस द्वारा पकड़े गये तीनों शातिर चोरों की निशादेही पर उनके कब्जे से चोरी की 30 बैटरी टमटम की, 05 मोटर टमटम की, एक कार, 05 कंट्रोलर टमटम के कीमती लगभग 3,00,000/ रुपये की बरामद की गई और इनके पास मिली कार का उपयोग यहा लोग चोरी की बैटरी ले जाने के लिये करते थे। थाना डबरा सिटी पुलिस ने पकड़े गये तीनों शातिर चोरों को विधिवत गिरफ्तार कर अन्य चोरी की बारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
बरामद मशरूका:- चोरी की 30 बैटरी टमटम की, 05 मोटर टमटम की, एक कार, 05 कंट्रोलर टमटम के कीमती 3,00,000/ रुपये।